दिखा ईद का चांद, आज देशभर में मनाई जाएगी ईद
हाटपीपल्या । (नि. प्र.)। देशभर में मुस्लिम समाज के सबसे पवित्र माह रमजान चल रहा था । ज्ञात हो कि 02 मार्च को रमजान का चांद देखने के बाद 03 मार्च से मुस्लिम समाज द्वारा रोजे रखकर रमजान के पवित्र महीने में अल्लाह की ईबादत जा रही है। रविवार को रमजान का आखरी रोजा रखने के बाद शाम को ईद का चांद देखा गया। आज 31 मार्च सोमवार को नगर हाटपीपल्या के साथ-साथ पूरे देश में हर्षोउल्लास के साथ मनाया जाएगा। बड़े बुजुर्गों के साथ साथ बच्चों में भी ईद के चांद की खुशी और उत्साह साफ देखा जा सकता है ।
ईद, चांद के दिखने पर निर्भर करती है। ईद का यह त्योहार 3 दिन तक मनाया जाता है। यह दुनिया भर के मुसलमानों के लिए सबसे बड़े त्योहारों
में से एक है । नगर हाटपिपलिया में पूरे मुस्लिम समाज सुबह शेरवानी चौक की जामा मस्जिद में एकत्रित होते है और जुलूस के रूप में एक साथ ईदगाह के लिए निकलते हैं और ईद की नमाज अदा करने के साथ गले मिलकर ईद की मुबारकबाद देते हैं।
हाटपिपल्या नगर में कोई भी त्योहार हो हिंदू व मुस्लिम एक साथ मिलकर हर त्यौहार एकता और भाईचारे के साथ मनाते है। नगर में हर त्योहार सौहार्द और भाईचारे के साथ मनाया जाता है चाहे वह कोई सा भी त्योहार क्यों ना हो, हर समाज द्वारा सम्मान पुर्वक त्योहार मनाया जाता है । मुस्लिम त्योहार पर हिंदू समाज सम्मान करते है एवं हिंदू त्योहार पर मुस्लिम समाज द्वरा सम्मान किया जाता है। नगर हाटपिपल्या में यह भाइचारे की परंपरा वर्षों से चली आ रही है।