राजा रघुवंशी हत्याकांड में आठवीं गिरफ्तारी: बैग जलवाने वाला बिल्डर ग्वालियर से गिरफ्तार

  • Share on :

राजेश धाकड़

इंदौर। चर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड में अब तक सात गिरफ्तारियों के बाद पुलिस ने मामले में एक और बड़ी कार्रवाई करते हुए आठवीं गिरफ्तारी की है। इस बार शिकंजा कसा है उस बिल्डर लोकेन्द्र सिंह तोमर पर, जिसने कथित रूप से शिलोम जेम्स पर सोनम रघुवंशी का काला बैग जलाने का दबाव बनाया था।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, शिलोम और लोकेन्द्र की चैट से इस साजिश का खुलासा हुआ। बैग में नकदी, मोबाइल और अन्य अहम सबूत मौजूद थे, जिसे जलाने के लिए लोकेन्द्र ने शिलोम को मजबूर किया।

शिलॉन्ग पुलिस की एसआईटी टीम ने ग्वालियर के गांधी नगर स्थित एमके प्लाजा के फ्लैट नंबर 105 से लोकेन्द्र को सिविल ड्रेस में दबोचा। इसके लिए चार पुलिसकर्मियों की विशेष टीम को रवाना किया गया था।

इससे पहले मामले में सोनम रघुवंशी, राज कुशवाह, विशाल चौहान, आकाश राजपूत, आनंद कुर्मी, कॉन्ट्रैक्टर शिलोम जेम्स और गार्ड बलवीर अहिरवार को गिरफ्तार किया जा चुका है।

बीती रात शिलोम और बलवीर को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से 7 दिन की ट्रांजिट रिमांड स्वीकृत की गई।

शिलोम ने पुलिस पूछताछ में खुलासा किया कि सोनम जिस फ्लैट में ठहरी थी वह देवास नाका स्थित था, और वह उस बिल्डिंग को किराए पर चला रहा था। हर माह वह लोकेन्द्र को 3 लाख रुपये किराया देता था। लोकेन्द्र के कहने पर ही शिलोम ने बैग को आग के हवाले किया।

फिलहाल जले हुए बैग से जब्त सामान की फोरेंसिक जांच लंबित है। इधर, शिलॉन्ग एसआईटी टीम अब भी इंदौर में डेरा डाले हुए है और अन्य साक्ष्यों की तलाश जारी है।

सूत्रों का कहना है कि आने वाले दिनों में इस हत्याकांड से जुड़ी और भी चौंकाने वाली जानकारियां सामने आ सकती हैं।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper