1440 वीवीपैट में पर्चियों के मिलान से सटीक निकले चुनाव नतीजे, विपक्ष के 'मिशन EVM' की निकली हवा

  • Share on :

नई दिल्ली. महाराष्ट्र विधानसभा के चुनावी नतीजों को लेकर विपक्ष  ईवीएम और चुनाव आयोग पर लगातार सवाल उठा रहा है. हालांकि आयोग इस तरह के आरोपों को खारिज कर चुका है और अब चुनाव आयोग ने इस विपक्ष के आरोपों को बेबुनियाद साबित भी कर दिया है. आयोग ने रैंडम तरीके से ईवीएम का वीवीपैट पर्ची का मिलान किया जो 100 फीसदी सही निकला, यानि कहीं भी कोई भी अंतर देखने को नहीं मिला.
महाराष्ट्र के अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी किरण कुलकर्णी ने कहा है कि पिछले महीने हुए राज्य विधानसभा चुनावों के दौरान कुल 1,440 वोटर वेरिफ़िएबल पेपर ऑडिट ट्रेल्स (वीवीपैट) का सत्यापन किया गया और उनके परिणाम इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) की गिनती से पूरी तरह मेल खाते हैं.
पीटीआई को दिए साक्षात्कार में किरण कुलकर्णी ने कहा कि ईवीएम की शुरूआत ने ऐसे दावों को अप्रासंगिक बना दिया है क्योंकि मतदान केंद्रों पर किसी भी व्यवधान को तुरंत हल कर दिया गया है. कुलकर्णी ने कहा, "इन विधानसभा चुनावों में हमने 288 निर्वाचन क्षेत्रों में 1,440 वीवीपैट का सत्यापन किया जो प्रत्येक निर्वाचन क्षेत्र में वीवीपैट का 5 प्रतिशत है. सभी वीवीपैट की काउंटिंग ईवीएम के परिणामों से पूरी तरह मेल खाती हैं, जिससे सिस्टम की विश्वसनीयता को बल मिलता है." 
कुछ ईवीएम में 99 प्रतिशत बैटरी चार्ज दिखाने और इसे संभावित छेड़छाड़ से जोड़ने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, "पावर पैक के बारे में यह जानना महत्वपूर्ण है कि यह मोबाइल बैटरी की तरह नहीं है. इसकी लाइफ पांच वर्ष है और इसकी क्षमता बहुत अधिक है." 
साभार आज तक

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper