इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर निर्माता अल्ट्रावायलेट (Ultraviolette)  ने इंदौर में अपना पहला  एक्सपीरियंस सेंटर

  • Share on :

ब्यूरो चीफ अनिल चौधरी
इंदौर ।यूरोप में ग्लोबल लॉन्च के बाद इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर निर्माता अल्ट्रावायलेट(Ultraviolette) ने इंदौर में अपना पहला एक्सपीरियंस सेंटर। – UV स्पेस स्टेशन शुरू किया है। इंदौर के स्कीम नंबर 114 पर अपने नवीन शोरूम शुभारंभ के साथ ही कंपनी ने मध्य भारत में आधिकारिक प्रवेश किया। यह सेंटर एनएमआरके वैल्यू क्रिएशन्स प्राइवेट लिमिटेड के साथ साझेदारी में खोला गया है। अब अल्ट्रावायलेट देशभर के 20 शहरों में अपनी मौजूदगी दर्ज करा चुका है।
यह नव स्पेस स्टेशन डीलर 'एनएमआरके वैल्यू क्रिएशन्स प्राइवेट लिमिटेड' के साथ साझेदारी में स्थापित किया गया है। यह ग्राहकों को अल्ट्रावायलेट की प्रदर्शित मोटरसाइकिलें F77 MACH 2 और F77 SuperStreet का व्यापक अनुभव प्रदान करेगा।स्पेस स्टेशन ग्राहकों को संपूर्ण खरीद अनुभव प्रदान करने के लिए डिज़ाइन किया गया है, जिसमें टेस्ट राइड से लेकर अल्ट्रावायलेट के मौजूदा मॉडलों की डिलीवरी और आगामी नवाचारों तक सब कुछ शामिल है। अल्ट्रावायलेट के सीईओ और सह-संस्थापक नारायण सुब्रमण्यम ने उद्घाटन पर कहा, मध्य प्रदेश में नवाचार की गति उल्लेखनीय गति पकड़ रही है, और हम इसके सबसे बड़े और प्रमुख व्यावसायिक केंद्रों में से एक में उपस्थित होकर रोमांचित हैं।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper