वरिष्ठ अधिकारियों के आदेश से चलायें जा रहे कई जगह मुस्कान अभियान अभियान मे बताए गए इमरजेंसी नंबर
पत्रकार खुशबू श्रीवास्तव
इंदौर । 13 नम्बर 2025 को वरिष्ठ अधिकारियों के आदेश से चलायें जा रहे मुस्कान अभियान के तहत थाना परदेसीपुरा क्षेत्र बंसी प्रेस मालवा मिल में थाना प्रभारी आर डी कानवा साहब के नेतृत्व में थाना ड्यूटी के साथ साथ क्षेत्रों में बढ़ते अपराधों के संबंध मराठा समाज के अध्यक्ष श्रीमती स्वाति काशी दे की उपस्थिति में महिला पुरुषों को एकत्रित करके थाना परदेशीपुरा की उपनिरीक्षक दुर्गा सूर्यवंशी उनि अनारसिंह स उ नि स उ नि रेखा कनासिया प्रधान आरक्षक लक्की चौधरी प्रधान एवं थाने के स्टाफ के साथ महिला पुरुषों की मीटिंग ली गई जिसमें नशे के दुष्परिणामों के संबंध जानकारी दी गई एवं मोहल्ले में होने वाली अवैध गतिविधि की सूचना देने के संबंध में पुलिस को गोपनीय सुचना कैसे देना बताया गया एवं इमरजेंसी नंबर 112,1930,1098 नंबरों की जानकारी बताईं गईं श्रीमान जी मीटिंग के दौरान महिलाओं ने कई सवाल जवाब भी किये उनके निराकरण के संबंध में भी बताया गया।

