राम राज्य स्थापना के संकल्प के साथ श्रीराम कथा का भावपूर्ण समापन

  • Share on :

श्रद्धालुओं संग मातृशक्ति हुई भावविभोर, विधायक डॉ. योगेश पंडाग्रे  जिला अध्यक्ष सुधाकर पवार सहित गणमान्यजन रहे उपस्थित
पूर्णआहुति एवं भंडारे के पश्चात मातृशक्तिओ ने कथावाचक सु श्री संगीता किशोरी जी को दी आत्मीय  विदाई
संदीप वाइकर बैतूल
आमला । गोविंद कॉलोनी स्थित गायत्री लॉन में आयोजित पांच दिवसीय श्रीराम कथा के अंतिम दिवस पर श्रद्धा, भक्ति एवं राम भक्ति का अनुपम संगम देखने को मिला । श्री रामकथा  के समापन दिवस पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की उपस्थिति में सुश्री संगीता किशोरी जी ने व्यासपीठ से भगवान श्रीराम के आदर्श जीवन, मर्यादा और पुरुषार्थ व 
  मर्यादा पुरूषोतम स्वरूप का वर्णन व सीता माता के  समर्पण त्याग एवं आदर्श नारी के लिए उत्कृष्ट उदाहरण से संबधित प्रसंगों को मार्मिक शैली में प्रस्तुत किया । और कहा कि रामकथा के श्रवण से मन के राग, द्वेष, ईर्ष्या, और भेदभाव स्वतः समाप्त हो जाते हैं राम कथा जीवन की सभी समस्याओं का समाधान है । 
बड़ी संख्या में उपस्थित मातृशक्ति एवं भक्त गणों को सु श्री संगीता किशोरी जी ने रामराज्य की स्थापना,  भगवान राम जी  के आदर्शों को जीवन में उतरने का  संकल्प दिलाया तो  राष्ट्र एवं समाज निर्माण के लिए थोड़ा समय एवं संसाधनों की आहुति एवं जनसहभागिता से  सामाजिक व्यसनों के त्याग का आह्वान किया।
श्रीराम कथा के समापन अवसर पर भव्य भंडारे का आयोजन भी किया गया, जिसमें श्रद्धालुओं ने राम भोग के रूप में प्रसाद ग्रहण किया।
इस अवसर पर विधायक डॉ. योगेश पंडाग्रे, भाजपा जिला अध्यक्ष सुधाकर पवार, पूर्व जिला अध्यक्ष आदित्य 'बबला' शुक्ला सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे एवं उन्होंने श्रीराम कथा का श्रवण कर आध्यात्मिक अनुभूति प्राप्त की।
कार्यक्रम के अंत में एकल अभियान समिति अंचल एवं श्री हरिकथा योजना समिति के भोला वर्मा, वीरेंद्र बिलगैया एवं शिवपाल उबानारे ने सभी श्रद्धालुओं, सहयोगकर्ताओं एवं आयोजन से जुड़े समस्त कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया।
मातृशक्ति ने कथा वाचिका सुश्री संगीता किशोरी जी को आत्मीय भावभीनी विदाई दी ।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper