इस्राइल पर हमास के हमले से भड़के बुजुर्ग ने मुस्लिम मां-बेटे को चाकू से गोद कर निर्ममता से कर दी हत्या
वॉशिंगटन। अमेरिका में एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। दरअसल अमेरिका के शिकागो में एक व्यक्ति ने एक छह साल के बच्चे की चाकू से गोदकर निर्ममता से हत्या कर दी। आरोपी ने बच्चे की मां पर भी हमला किया लेकिन वह इस हमले में बच गई है। बताया जा रहा है कि जो बच्चा निर्ममता का शिकार हुआ वह मुस्लिम समुदाय से था और फलस्तीनी अमेरिकी नागरिक था। पुलिस का कहना है कि घृणा अपराध के तहत बच्चे की हत्या की गई और इसका संबंध गाजा में इस्राइल और हमास के बीच जारी युद्ध से हो सकता है।
पुलिस के अनुसार, घटना शिकागो से करीब 64 किलोमीटर दूर पश्चिम की तरफ एक रिहायशी इलाके में घटी है। पीड़ित परिवार 71 वर्षीय जोसेफ जुबा के यहां किराएदार था। पुलिस ने बताया कि एक महिला ने 911 पर कॉल कर बताया कि उनका मकान मालिक उनसे झगड़ा कर रहा है। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो घर के बेडरूम में महिला और बच्चा घायल अवस्था में पड़े हुए थे। दोनों के शरीर पर चाकू से हमले के कई निशान थे। वहीं आरोपी मकान मालिक जोसेफ जुबा अपने घर में जमीन पर बैठा मिला। जुबा भी घायल था। पुलिस ने तीनों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया, जहां बच्चे की मौत हो गई और महिला की जान बच गई। आरोपी को प्राथमिक इलाज के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया।
साभार अमर उजाला