अस्पताल में निर्धारित समय पर कर्मचारियों व डॉक्टर्स की नियमित उपस्थिति सुनिश्चित करें
राज्य मंत्री श्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ने जिला अस्पताल का निरीक्षण कर अधिकारियों को दिए निर्देश
ब्यूरोचीप वीरेंद्र चौहान
हरदा लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा राज्यमंत्री श्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल ने शनिवार को हरदा प्रवास के दौरान जिला चिकित्सालय हरदा का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पूर्व विधायक टिमरनी श्री संजय शाह, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री राजेश वर्मा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एच.पी. सिंह सहित डाॅक्टर, अधिकारी कर्मचारी भी मौजूद थे।
निरीक्षण के दौरान मंत्री श्री पटेल ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि अस्पताल में निर्धारित समय पर कर्मचारियों व डॉक्टर्स की नियमित उपस्थिति सुनिश्चित करें। उन्होंने अस्पताल के सीसीटीवी कंट्रोल रुम का भी निरीक्षण किया। उन्होंने निर्देश दिए कि पब्लिक एनाउंसिंग सिस्टम हमेशा चालू रहे, ताकि कोई भी सूचना तत्काल अस्पताल परिसर के प्रत्येक क्षेत्र में तुरंत पहुंचाई जा सके। मंत्री श्री पटेल ने निरीक्षण के दौरान निर्देश दिए कि जिला अस्पताल के रिसेप्शन सेंटर पर हमेशा कर्मचारी तैनात रहे।
राज्यमंत्री श्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल ने अस्पताल परिसर में स्थित पैथोलॉजी, नया ऑपरेशन थिएटर, प्रसूति ग्रह, आईसीयू वार्ड ओपीडी कक्ष का भी निरीक्षण किया। मंत्री श्री पटेल ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि अस्पताल में भर्ती मरीजों को गुणवत्तायुक्त चाय, नाश्ता और भोजन निर्धारित समय पर मिले यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होने भर्ती मरीजों के परिजनों से चर्चा कर चाय, नाश्ता व भोजन की उपलब्धता के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने अस्पताल की साफ सफाई एवं व्यवस्था की जानकारी ली उन्होंने आम नागरिकों से अपील की है कि स्टाफ के साथ अच्छा व्यवहार रखें एवं स्टाफ भी आम नागरिकों के साथ अच्छा व्यवहार कर कार्य संपादित करें।

