पुस्तक मेले को लेकर बच्चों, उनके अभिभावकों एवं पालकों में देखा गया उत्साह पुस्तक मेले में आज तीसरे दिन भी रही भारी भीड़
मेले में भारी भीड़ को देखते हुए स्थानीय प्रशासन ने बढ़ाया दो दिनों के लिए मेला.
संदीप वाईकर
अब शुक्रवार और शनिवार को भी बेसिक स्कूल में होगा पुस्तक मेले का आयोजन*
शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आज पुस्तक मेले का तीसरा दिन था ।
इस मेले में अधिक संख्या में बच्चों के पेरेंट्स तथा स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थी पुस्तकें , बैग, कॉपियां एवं अन्य सामग्री खरीदने के लिए आए । दुकानदारों के द्वारा पुस्तकें एवं स्टेशनरी सामग्री पर अधिक छूट जा रही है ।
आज पुस्तक मेले में दिन भर बच्चों के अभिभावक स्टेशनरी एवं पुस्तकों को खरीदने के लिए आते रहे ।
सुबह 10:00 से मेला प्रारंभ हुआ मेला और शाम तक भी जारी रहा।
स्थानीय प्रशासन तथा स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से इस पुस्तक मेले का आयोजन बच्चों के पेरेंट्स पर पुस्तकों का एवं शैक्षणिक सामग्री का बोझ कम से कम रहे, इस प्रकार का प्रयास यह किया गया है ।
आमला ब्लाक के प्राइवेट स्कूल के प्राचार्य तथा प्रधान पाठक उनके स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को तथा उनके पालकों को मेले से पुस्तक एवं अन्य सामग्री खरीदने के लिए भेज रहे हैं ।
यह पुस्तक मेला सभी अभिभावकों की सुविधा के लिए नगर में आयोजित किया जा रहा है। यह एक अनूठी पहल है।
दुकानदारों से पुस्तकें तथा अन्य सामग्री रियायती दरों पर बच्चों के पालकों को उपलब्ध कराने के लिए प्रशासन की ओर से इस पुस्तक मेले का आयोजन किया गया है ।
अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री शैलेंद्र बडोनिया जी इस पुस्तक मेले को शुक्रवार एवं शनिवार को भी आयोजित करने के निर्देश दिए ।
एसडीएम श्री बडोनिया ने सभी विद्यार्थियों एवं उनके पैरेंट्स से इस मेले का लाभ उठाने की की अपील की हैं।