गरीब रथ की टक्कर से खत्म हुआ पूरा परिवार: इंजन में फंसकर 200 मीटर तक घिसटती रही बाइक, 5 की मौके पर मौत
शाहजहांपुर। शाहजहांपुर में रोजा जंक्शन के पास बुधवार देर शाम दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें पति-पत्नी और दो बच्चों समेत पांच की मौत हो गई। ये लोग एक ही बाइक पर सवार थे। मानवरहित रेलवे क्रॉसिंग से गुजर रहे थे, तभी ट्रेन की चपेट में आ गए। ट्रेन से कटकर पांच लोगों के चीथड़े उड़ गए। घटनास्थल पर मंजर देख लोगों का कलेजा कांप गया।
शाहजहांपुर में बरेली-रोजा रेलखंड पर रोजा जंक्शन के पास बुधवार शाम दिल दहला देने वाला हादसा हो गया। पावर केबिन के सामने स्थित मानवरहित रेलवे क्रॉसिंग पर गरीब रथ ट्रेन की चपेट में आने से बाइक सवार दंपती, उनके दो मासूम बच्चों और एक अन्य युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद बाइक ट्रेन के इंजन में फंसकर करीब 200 मीटर तक घिसटती चली गई।
हादसा शाम करीब 6:10 बजे उस समय हुआ, जब बरेली से लखनऊ की ओर जाती 12204 सहरसा-अमृतसर गरीब रथ ट्रेन रोजा स्टेशन के आउटर पर पहुंच रही थी। तभी लखीमपुर खीरी जिले के थाना उचौलिया क्षेत्र के गांव बनका निवासी हरिओम (26) शाहजहांपुर के निगोही इलाके के विक्रमपुर चकौरा उर्फ बिकन्नापुर निवासी अपने साढ़ू सेठपाल (32), उनकी पत्नी पूजा (26) और उनके दो बच्चों चार वर्षीय निधि व डेढ़ वर्षीय सूर्या के साथ एक ही बाइक से रेलवे ट्रैक पार कर रहे थे।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, चार नंबर लाइन पर पहुंचते ही बाइक अचानक बंद हो गई। तभी तेज रफ्तार से आ रही गरीब रथ ट्रेन ने बाइक को चपेट में ले लिया। टक्कर इतना तेज लगी कि पांचों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जीआरपी ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजते हुए मामले की जांच शुरू कर दी।
साभार अमर उजाला

