युद्धविराम के बाद भी इजरायली सेना ने बुजुर्ग महिला समेत चार की कर दी हत्या

  • Share on :

इजरायली सैनिकों ने रविवार को गाजा पट्टी के उत्तर और दक्षिण में दो अलग-अलग घटनाओं में एक बुज़ुर्ग महिला सहित चार फ़िलिस्तीनियों की हत्या कर दी। गाजा स्थित स्वास्थ्य अधिकारियों ने यह जानकारी दी। स्वास्थ्य अधिकारियों ने एक प्रेस बयान में कहा,'गाजा शहर के पूर्व में कुवैत राउंड अबाउट के पास अपने घरों को लौटते समय इजरायली बलों ने तीन फिलिस्तीनियों को मार डाला। उनके शवों को बैपटिस्ट अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया।'
स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि एक अलग घटना में महना परिवार की एक बुज़ुर्ग महिला को दक्षिणी गाजा पट्टी में खान यूनिस के पास अल-क़रारा शहर के पूर्व में इजरायली बलों ने गोली मार दी। ये हत्याएं नेत्ज़ारिम कॉरिडोर से इजरायली बलों की वापसी के बाद हुई हैं। यह कॉरिडोर एक भूमि की पट्टी है जो गाजा को उत्तर से दक्षिण तक विभाजित करती है। इस बीच, स्वास्थ्य अधिकारियों ने घोषणा की कि सात अक्टूबर, 2023 से गाजा पर इजरायली हमलों में मरने वालों की संख्या बढ़कर 48,189 हो गई है जबकि 111,640 अन्य घायल हुए हैं। गाजा के स्वास्थ्य अधिकारियों ने पिछले 24 घंटों में आठ मौतों और दो लोगों के घायल होने की सूचना दी, जिसमें मलबे से बरामद सात शव और एक अतिरिक्त मौत शामिल है। उन्होंने चेतावनी दी कि मौजूदा समय में जारी गोलाबारी के कारण जिन क्षेत्रों तक पहुंचना मुश्किल है, वहां मलबे के नीचे और भी पीड़ित फंसे हुए हैं।
साभार लाइव हिन्दुस्तान

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper