करेरा मे अबैध शराब कारोबार पर आबकारी बिभाग का चला करारा चाबुक

  • Share on :

आबकारी बिभाग का धड़पकड़ अभियान जारी

दैनिक रणजीत टाइम्स संवाददाता जगदीश पाल

शिवपुरी अवैध शराब कारोबार को लेकर जिला आबकारी विभाग शिवपुरी के द्वारा 11 सितम्बर को  वृत्त करैरा में बड़ी कार्यवाही की गई है जहां कलेक्टर श्री रविन्द्र चौधरी एवं उपायुक्त आबकारी  संभागीय उडऩदस्ता ग्वालियर श्री संदीप शर्मा के निर्देशन में जिला आबकारी अधिकारी श्री शुभम दांगोड़े के नेतृत्व में जिले के करैरा प्रभारी उप निरीक्षक श्री नीरज त्रिवेदी के द्वारा करैरा क्षेत्रांतर्गत आने वाले क्षेत्र मामोनी खुर्द , तोड़ा पिछोर, सिरसौद गांव , काली पहाड़ी वनभूमि रेंज , काली पहाड़ी श्री ढाबा, अशोक होटल के पीछे पहाड़ी दिनारा में  दबिश दी गई और मौके से 18 लीटर  देशी/विदेशी शराब  एवं 1600 किग्रा गुडलहान एवं 45 किलोग्राम मछुआ लाहन को जप्त किया गया  मौके पर महुआ एवं गुड लाहन का सैंपल लेकर नष्ट किया  गया। दबिश कार्यवाही में आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1)A एवं 34(1)F के कुल 8 आपराधिक  प्रकरण दर्ज किए गए । भविष्य में आबकारी विभाग शिवपुरी द्वारा नशीले पदार्थों के विरुद्ध कार्यवाही सतत् जारी रहेंगी।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper