शराब दुकानों के आसपास शराब सेवन पर आबकारी विभाग की ताबड़तोड़ कार्रवाई, 13 प्रकरण दर्ज
इंदौर। कलेक्टर श्री आशीष सिंह एवं सहायक आयुक्त आबकारी श्री अभिषेक तिवारी के निर्देश पर आज इंदौर में आबकारी विभाग द्वारा मदिरा दुकानों के आसपास शराब पीने वालों और गुमटी संचालकों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की गई।
कंट्रोलर श्री देवेश चतुर्वेदी के नेतृत्व में गठित संयुक्त टीम ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों—जवाहर मार्ग, नार्थ टोडा, पलसीकर, महूनाका, केशरबाग, बिजलपुर, राऊ और राजेंद्र नगर—में संचालित शराब दुकानों के आसपास कार्रवाई की।
इस दौरान जहां-जहां लोग खुले में खड़े होकर शराब पीते पाए गए, वहां उपस्थित गुमटियों और ठेलों के संचालकों के खिलाफ मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34 के अंतर्गत कुल 13 प्रकरण पंजीबद्ध किए गए।
संयुक्त कार्रवाई में वृत छावनी, मालवा मिल, आंतरिक क्षेत्र क्र. 2 एवं राजमोहल्ला के उपनिरीक्षक—श्री कमलेश सोलंकी, श्री महेश पटेल, श्रीमती प्रियंका शर्मा, श्री मनमोहन शर्मा—तथा उनके स्टाफ की सक्रिय भागीदारी रही।
विशेष रूप से केशरबाग पुल के नीचे भी संयुक्त कार्रवाई कर अवैध शराब सेवन पर अंकुश लगाने का प्रयास किया गया।
आबकारी विभाग ने स्पष्ट किया है कि भविष्य में भी ऐसी कार्रवाइयाँ लगातार जारी रहेंगी, ताकि सार्वजनिक स्थलों पर शराब सेवन की प्रवृत्ति पर पूर्ण रूप से नियंत्रण पाया जा सके।