महू में महाराणा प्रताप मेमोरियल डिस्ट्रिक्ट फुटबॉल चैंपियनशिप के तहत आज रोमांचक मुकाबले देखने को मिले
इंदौर जिला फुटबॉल संघ के तत्वावधान में आयोजित इस स्पर्धा में तीसरे दिन दो मुकाबले खेले गए।
रिपोर्टर.... जितेन्द्र वर्मा ब्यूरो रिपोर्ट
स्पर्धा के तीसरे दिन का पहला मुकाबला लक्की रेलिंग फुटबॉल क्लब और बिजलपुर टीम के बीच खेला गया। कड़े संघर्ष वाले इस मैच में बिजलपुर की टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए लक्की रेलिंग फुटबॉल क्लब को 2-1 से पराजित किया।
इसके बाद दूसरा मुकाबला सेवन स्ट्राइकर फुटबॉल क्लब, महू गांव महू और राज फुटबॉल क्लब, महू के बीच खेला गया। इस मैच में दोनों ही टीमों के युवा खिलाड़ियों ने बेहतरीन खेल दिखाया, लेकिन सेवन स्ट्राइकर फुटबॉल क्लब का पलड़ा भारी रहा।
सेवन स्ट्राइकर फुटबॉल क्लब की ओर से वैभव ने 1 गोल, आयुष ने 2 गोल और साहिल ने 1 गोल कर टीम को 4-0 की शानदार जीत दिलाई। इस जीत के साथ सेवन स्ट्राइकर फुटबॉल क्लब ने स्पर्धा के अगले दौर में प्रवेश किया। उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सेवन स्ट्राइकर के आयुष को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।
आज के मुकाबलों में मुख्य अतिथि के रूप में भेरूलाल पाटीदार मंडल के मंडल अध्यक्ष मुकेश पाटीदार, कमल जी, सचिन पाटीदार एवं सरपंच रवि जी उपस्थित रहे। विशेष रूप से अभिभाषक संघ के अध्यक्ष श्री भारत सिंह, सचिव जायसवाल जी, करणी सेना जिला अध्यक्ष मोहित ठाकुर, अभिषेक ठाकुर सहित वरिष्ठ खिलाड़ी संगठन से उमेश भोसले, कैलाश कैथवाश, यूसुफ पठान, रूपचंद, सुधीर बाथम और अनिल नीम भी मौजूद रहे।
अतिथियों का स्वागत महाराणा प्रताप मेमोरियल डिस्ट्रिक्ट चैंपियनशिप कमेटी के सचिव श्री शैलेंद्र सिंह दरबार, इंदौर जिला फुटबॉल सचिव श्री लोकेंद्र वर्मा सहित आयोजन समिति के सदस्यों द्वारा किया गया।
वॉयस ओवर:
मैचों में निर्णायक की भूमिका अजय यादव, प्रद्युम्न वर्मा, निर्मल सिलावट, सुमीत वर्मा, रमेश गाइड और गोविंद ने निभाई। स्पर्धा का सफल संचालन श्री सुंदर दास हेमनानी द्वारा किया गया।

