मंडी में ई-टोकन के नाम पर लूट का धंधा
खाद वितरण केंद्र पर खुलेआम भ्रष्टाचार — किसानों से वसूले जा रहे 50-50 रुपये, वीडियो बना सबूत
रिपोर्ट : _सूर्या परमार, शुजालपुर
शुजालपुर कृषि उपज मंडी के पास स्थित मध्य प्रदेश राज्य सहकारी विपणन केंद्र शुजालपुर मंडी में किसानों की जेब पर डाका डालने का खेल खुलकर चल रहा है।
केंद्र में समिति द्वारा हर किसान से ई-टोकन बुक कराने के नाम पर 50 रुपये प्रति टोकन की अवैध वसूली की जा रही है।
मंडी गेट पर एक युवक को बैठाया गया है, जो हर किसान से 50 रुपये लेकर व्हाट्सएप के जरिए अंदर बैठे कर्मचारी को टोकन भेजता है, फिर अंदर से प्रिंट निकालकर सेल्समैन को दिया जाता है — तभी किसान को खाद मिलती है।
_यानी बिना पैसे दिए टोकन नहीं, और बिना टोकन के खाद नहीं!
किसानों का आरोप है कि “सरकार ने तो खाद वितरण और टोकन दोनों को निःशुल्क किया है, लेकिन शुजालपुर केंद्र पर ये आदेश सिर्फ कागजों में हैं, हकीकत में तो किसानों से जबरन पैसे वसूले जा रहे हैं।”
सूत्रों के मुताबिक इस पूरे खेल में केंद्र के कर्मचारी से लेकर समिति तक की गहरी मिलीभगत है।
किसानों का कहना है कि उन्होंने इस गोरखधंधे का वीडियो सबूत भी तैयार कर लिया है, जो यह साबित करता है कि विपणन केंद्र में खुलेआम भ्रष्टाचार हो रहा है।
_अब बड़ा सवाल यह है कि —
क्या सहकारी विभाग और कृषि अधिकारी इस पर कार्रवाई करेंगे?
या फिर “मंडी माफिया” किसानों की जेब यूं ही काटते रहेंगे?

