परिवार का मेंबर सामने, मुश्किल है लड़ाई - अजित पवार
बारामती। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अपनी परंपरागत बारामती सीट से उतरे अजित पवार सुबह ही मतदान करने पहुंचे। उन्होंने मतदान के बाद कहा कि हमें पूरा भरोसा है कि महायुति की राज्य में फिर से सरकार बनेगी, जिसका वह हिस्सा हैं। वहीं उन्होंने अपनी सीट पर चुनावी मुकाबले को मुश्किल भी बताया। उन्होंने कहा कि इसकी वजह यह है कि परिवार का ही मेंबर सामने है। अजित पवार ने कहा, 'परिवार के ही किसी सदस्य के मुकाबले चुनाव में उतरना हमेशा कठिन होता है।' इस दौरान उन्होंने भाजपा महासचिव विनोद तावड़े पर कैश बांटने के आरोपों पर भी बात की। अजित पवार ने कहा कि बारामती के लोग इस बारे में विचार करेंगे।
बारामती सीट पर अजित पवार का मुकाबला अपने भतीजे युगेंद्र पवार से ही है, जो उनके बड़े भाई श्रीनिवास के बेटे हैं। युगेंद्र पवार अपने दादा शरद पवार की पार्टी से उतरे हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि अजित पवार के लिए पहली बार बारामती में इतनी टफ फाइट है। इसे लेकर अजित पवार के माथे पर चिंता की लकीरें भी देखी जा सकती हैं। हालात यह हैं कि अजित पवार ने सोमवार को प्रचार के आखिरी दिन अपनी मां को भी उतार दिया और वह उनके साथ एक रैली में पहुंचीं। अब इसे लेकर भी आपस में आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है।
साभार लाइव हिन्दुस्तान