प्रेम संबंध में पत्नी को भगाकर ले जाने वाले युवक की परिजनों द्वारा सामूहिक हत्या – थाना शाहपुर पुलिस ने 11 आरोपियों को 24 घंटे में किया गिरफ्तार
संदीप वाईकर बैतूल
पुलिस अधीक्षक बैतूल श्री निश्चल एन. झारिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती कमला जोशी एवं एसडीओपी शाहपुर श्री मयंक तिवारी के निर्देशन में थाना शाहपुर पुलिस द्वारा गंभीर हत्या के मामले में त्वरित कार्यवाही करते हुए मात्र 24 घंटों में हत्या में शामिल सभी 11 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है।
घटना का संक्षिप्त विवरण:
दिनांक 04.05.2025 को ग्राम मण्डई खुर्द की निवासी संगीता नागले अपने पति बलदेव से विवाद होने के कारण अपने प्रेमी राजा घोरपड़े (निवासी घाट पिपरिया, जिला बैतूल) के साथ अपनी 5 वर्षीय पुत्री को लेकर गुजरात चली गई थी। संगीता का भाई अशोक उसे यह कहकर वापस बुलाया कि वह तलाक की प्रक्रिया करवाकर राजा से उसकी शादी करवाएगा।
संगीता 16.06.2025 को राजा के साथ गुजरात से लौट रही थी। इसी दौरान संगीता के पति बलदेव और अन्य परिजनों द्वारा पूर्व नियोजित योजना के तहत दोनों को भौंरा में बस से उतारकर जबरन मारपीट की गई। इसके बाद पीड़ितों को ग्राम गुरगुन्दा स्थित अरुण बेले के घर ले जाकर राजा घोरपड़े के हाथ-पैर बांधकर उसे लाठी, डंडे, पाइप, बेल्ट, घूंसे व लातों से इतनी बेरहमी से पीटा गया कि वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
राजा को गंभीर अवस्था में थाना शाहपुर लाया गया, जहां से तुरंत उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया, परंतु इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।
थाना शाहपुर पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही :
राजा घोरपड़े को गंभीर हालत में थाने लाने पर तत्काल इलाज हेतु अस्पताल भेजा गया। संगीता नागले द्वारा दिए गए आवेदन व घटना की गंभीरता को देखते हुए थाना शाहपुर में अपराध क्रमांक 402/25 धारा 296(बी), 115(2), 126(2), 127(2), 140(4), 351(3), 3(5) बीएनएस के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया।
घायल राजा की मृत्यु उपरांत मर्ग क्रमांक 35/25 धारा 194 बीएनएस के तहत पृथक प्रकरण दर्ज किया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट एवं पीड़िता संगीता के कथनों के आधार पर मामले में धारा 103(1) बीएनएस की बढ़ोतरी की गई।
पुलिस द्वारा तत्परता से कार्यवाही करते हुए मात्र 24 घंटे में हत्या में शामिल सभी 11 आरोपियों को चिन्हित कर गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार किए गए आरोपी:
1. बलदेव पिता शिवचरण नागले (31 वर्ष) निवासी मण्डई खुर्द, चौकी पाढर
2. सम्मी उर्फ शनि पिता सुन्दरलाल नागले (30 वर्ष) निवासी अर्जुन नगर, बैतूल
3. अनिल पिता बद्री बेले (42 वर्ष) निवासी गुरगुन्दा, थाना शाहपुर
4. राजकुमार पिता रामाधार कोगे * (36 वर्ष) निवासी साकादेही, थाना कोतवाली
5. अशोक पिता सुरतलाल कुदारे (26 वर्ष) निवासी भयावाड़ी, थाना शाहपुर
6. रमेश पिता पन्नालाल कुदारे = 48 वर्ष) निवासी भयावाड़ी, थाना शाहपुर
7. मुकेश पिता बद्री कुदारे (35 वर्ष) निवासी भयावाड़ी, थाना शाहपुर
8. अभय पिता रमेश कुदारे (22 वर्ष) निवासी भयावाड़ी, थाना शाहपुर
9. अरुण पिता अनिल बेले उम्र 23 वर्ष, निवासी गुरगुन्दा, थाना शाहपुर
10. यशोदा पति राजकुमार कोगे (30 वर्ष) निवासी साकादेही, थाना कोतवाली
11. सोनम पति सम्मी उर्फ शनि नागले (28 वर्ष) निवासी साकादेही, थाना कोतवाली
सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।
कार्यवाही में सम्मिलित पुलिस टीम:
निरीक्षक मुकेश ठाकुर, उप निरीक्षक सोनम साहू, सहायक उप निरीक्षक सुनील कैथवास, ओ.पी. गढ़वाल, प्रधान आरक्षक: सेवलाल, प्र.आर.संजेश, आरक्षक: नीरज, विनय प्रताप, प्रमोद, उमेश, विकास, शुभम, महिला आरक्षक: सविता, मनीषा
उल्लेखनीय है कि थाना शाहपुर पुलिस की तत्परता, संवेदनशीलता और प्रभावी टीमवर्क के परिणामस्वरूप यह गंभीर मामला 24 घंटे के भीतर सुलझाया गया और सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया गया