गोटेगांव एसडीओपी का विदाई समारोह आयोजित
गोटेगांव तहसील के अंतर्गत गोटेगांव थाना में पदस्थ रही अनु.विभागीय अधिकारी (पुलिस) भावना मरावी का अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रेल जबलपुर पद पर पदोन्नति होने पर नगर के समीपवर्ती स्थित वृंदावन वाटिका रेस्टोरेंट में गरिमामय विदाई समारोह का आयोजन किया गया इस अवसर पर जनप्रतिनिधि एवं पत्रकार समारोह में सम्मिलित हुए और सभी ने तत्कालीन एसडीओपी भावना मरावी को
पदोन्नति होने पर पुष्पगुच्छ भेटकर उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं एवं बधाई प्रेषित की आपको बता दें श्रीमती मरावी ने गोटेगांव तहसील क्षेत्र में अपने कार्यकाल के 2 वर्ष सफलतापूर्वक निर्वाहन किया इस मौके पर एसडीएम देवंती परतें,प्रदीप सराफ थाना प्रभारी गोटेगांव ,संजय सूर्यवंशी थाना मुगवानी, बलवीर चौधरी ठेमी थाना प्रभारी, दिलीप सिंह झोतेश्वर चौकी प्रभारी एवं समस्त पुलिसकर्मियों के साथ-साथ क्षेत्रिय पत्रकार बंधु उपस्थित रहे।