फरीदीन खान  बना कमल नाबालिग के साथ दुष्कर्म, ब्लैकमेलिंग और धर्मांतरण का प्रयास विजय नगर थाने में FIR दर्ज

  • Share on :

राजेश धाकड़

विजय नगर थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की के साथ नाम छिपाकर दोस्ती करने, दुष्कर्म, अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने और जबरन धर्मांतरण का दबाव बनाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पीड़िता के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पीड़िता के पिता ने बताया कि लॉकडाउन के समय बेटी को ऑनलाइन पढ़ाई के लिए मोबाइल फोन दिया गया था। कुछ समय से बेटी बेहद परेशान नजर आ रही थी। जब उन्होंने बेटी से बात की और मोबाइल की जांच की तो उसमें आपत्तिजनक फोटो और वीडियो मिले। पूछने पर बेटी ने बताया कि लॉकडाउन के समय नानी के घर एक लड़का मिला था, जिसने अपना नाम कमल बताया था।

जबरन बनाए शारीरिक संबंध, वीडियो से करता रहा ब्लैकमेल

बेटी ने बताया कि आरोपी कमल 6 जनवरी 2023 को नानी के घर आया, जहां परिवार के अन्य सदस्य मौजूद नहीं थे। इसी दौरान आरोपी ने बलपूर्वक शारीरिक संबंध बनाए और वीडियो व फोटो खींच लिए। इसके बाद वह लगातार ब्लैकमेल कर शारीरिक शोषण करता रहा।

पीड़िता ने आगे बताया कि 19 फरवरी 2023 को आरोपी ने अपने दोस्त रितेश के भंवरकुआ स्थित कमरे पर ले जाकर फिर से दुष्कर्म किया। रितेश कमरे के बाहर निगरानी कर रहा था।

4 साल से चला रहा था झांसा, असली नाम निकला फरदीन खान

6 जून 2025 को पीड़िता अपने रिश्तेदार की सगाई में गुना गई थी, जहाँ फिर आरोपी मिला और उसे स्काई पैलेस होटल ले गया। होटल में आधार कार्ड दिखाने पर पीड़िता को पता चला कि आरोपी का असली नाम फरदीन खान है। जब लड़की ने विरोध किया, तो उसने फिर से वायरल की धमकी दी और जबरन संबंध बनाए।

दोस्त ने दिया इस्लाम कबूलने का सुझाव

जब पीड़िता ने ये बात अपनी स्कूल फ्रेंड जोया खान को बताई, तो उसने कहा, “अगर फरदीन से शादी करनी है तो इस्लाम कबूल करो।” साथ ही धमकी दी गई कि अगर विरोध किया तो फोटो वायरल होंगे और जान से मारने की धमकी भी मिली।

आरोपी फरदीन खान, उसकी मामा आसिफ खान, और दोस्त जोया खान लगातार लड़की पर इस्लाम कबूल करवाने का दबाव बना रहे हैं।

FIR दर्ज, हिंदूवादी कार्यकर्ताओं ने की पीड़िता की मदद

इस मामले में विजय नगर थाने में FIR दर्ज की गई है। पीड़िता और उसके परिजन की मदद के लिए मानसिंह राजावत, लकी बाहुबली, मेवाती, कुलदीप सिंह प्रथम, गौर मोनू मालवीय, नवीन अग्रवाल, कुलदीप स्वामी जैसे कई हिन्दूवादी कार्यकर्ता थाने पर उपस्थित रहे और पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग की।

पुलिस ने IPC की गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की तलाश की जा रही है और पीड़िता को सुरक्षा प्रदान की जा रही है।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper