महू तहसील ग्राम भगोरा के किसानो को नर्मदा माईक्रो सिंचाई परियोजना का पानी नहीं मिलने से परेशान किसानों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा
रिपोर्टर.... जितेन्द्र वर्मा
महू ग्राम भगोरा के किसान आज तहसील कार्यालय पहुंचे और यहां पर माइक्रो सिंचाई योजना का पानी नहीं पहुंचने की समस्या बताई साथ ही किसानों ने तत्कालीन समय ठेकेदार द्वारा किए गए कार्य में भ्रष्टाचार की बात भी कही।
ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम भगोरा के आसपास के सभी गांव के किसानों को जैसे हरसोला, दतोदा, मेमदी, अंबाचंदन, सिमरोल क्षेत्र के किसानों को सिंचाई परियोजना का जल पिछले दो सालों से सुचारू रूप से मिल रहा है, लेकिन ग्राम भगोरा के किसानों को सिंचाई का पानी उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है। आए दिन ग्राम भगोरा के किसानों को सिर्फ एक ही बात बोली जाती है, कि लाइन लीकेज है, सुधार रहे हैं। पिछले दो सालों से हमें सिर्फ यही जवाब मिल रहा है। हमारे साथ भेदभाव हो रहा है जब इस सिंचाई परियोजना की पाइपलाइन डाली जा रही थी, उस समय ठेकेदार के साथ हमारे पास के गांव का किसान भी मजदूरी कर रहा था, तो उसने हमको बताया कि इसमें जो पाइप लगाए गए हैं, वह डैमेज हैं और टूटे हुए भी है, जब हमारे किसान भाई ने ठेकेदार को बोला कि यह पाइप नहीं चलेंगे इनकी जगह पर दूसरे पाइप लगाने पड़ेंगे । तब उस ठेकेदार ने यह बोलकर उस मजदुर को चुप कर दिया था कि अभी तो लगाओ बाद में जब लीकेज होगी तब देखेंगे। यह बात सास्वत सत्य है।
अतः महोदय ग्राम भगोरा के किसान आपसे हाथ जोड़कर विनम निवेदन करते है, कि सिचाई परियोजना का पानी हमें जल्द से जल्द उपलब्ध कराया जाये, ताकि हमारी सुख रही फसल को पानी मिल सके। वही तहसीलदार विवेक सोनी ने बताया कि किसने की समस्या सुनी जिस पर एनवीडीए से भी चर्चा की तो उन्होंने कहा कि लीकेज का सुधारीकरण किया जा रहा है और कल किसी भी हालत में किसानों को पानी भी मिल जाएगा।

