बेमौसम लगातार बारिश से किसानों की आलू लहसुन की फसल हुई बर्बाद
महू। इंदौर- जिला कांग्रेस प्रवक्ता जुगनू जादवसिंह धनावत ने बताया कि बेमौसम लगातार बारिश से किसानो की आलू, लहसुन और अन्य फसले नष्ट हो गई। पहले सोयाबीन की उपज कम निकली और सोयाबीन का दाम भी 3000 हजार से 4500 रुपए किवन्टल बिका किसानों ने पहले भी शासन प्रशासन से मांग की थी कि हमारा सोयाबीन 6000 रुपए किवन्टल खरीदे लेकिन सरकार ने इस ओर ध्यान नहीं दिया और किसानों को नई फसल से खेत भरने के लिए अपना सोयाबीन ओने पौने दाम में बेचना पड़ा सोयाबीन बेचकर महंगे भाव की लहसुन,आलू व खाद खरीद कर खेतों में लगाया लेकिन पिछले एक सप्ताह से लगातार बारिश होने के कारण प्रदेश भर में किसानों की बोई हुई फसल नष्ट हो गई। ऐसे में शासन प्रशासन ने किसानों के हित के लिए पटवारी के माध्यम से खेतों का सर्वे करवाकर उनकी नुकसानी का उचित मुआवजा दिया जावे। अगर ऐसे ही किसानों का नुकसान चलता रहा तो अधिक तर किसानों का खेती करने से मोह भंग हो जाएगा। जिसका नुकसान देश की प्रगति पर होगा और खाने पीने की चीजें आम आदमी को महंगी मिलेगी जागो सरकार जागो किसानों के हित के बारे में सोचो।