महिला बाॅडी बिल्डर वंदना ठाकुर ने इंडोनेशिया में जीता गोल्ड

  • Share on :

इंदौर। इंदौर के गरीब परिवार से नाता रखने वाली महिला बाॅडी बिल्डर वंदना ठाकुर ने इंडोनेशिया में शहर का मान बढ़ाया है। उन्होंने बाॅडी बिल्डिंग स्पर्धा में गोल्ड प्राप्त किया है। तक रिपब्लिक ऑफ इंडोनेशिया के बाटम शहर रियाउ प्रांत में आयोजित 16वीं वर्ल्ड बॉडीबिल्डिंग और फिजिक स्पोर्ट्स चैम्पियनशिप में वन्दना ठाकुर ने दुनिया भर के दिग्गज बॉडी बिल्डर्स के बीच भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए स्पर्धा में गोल्ड अपने नाम किया। 55 प्लस श्रेणी में उन्होंने यह उपलब्धि हासिल की है।
वंदना ठाकुर ने अपनी भावनाएँ व्यक्त करते हुए कहा कि-जब मैं मंच पर गई, तो मेरे दिमाग में सिर्फ एक ही बात थी, तिरंगे के लिए जीतना। भारत का तिरंगा इस मंच पर लहराना है, यही मेरा लक्ष्य था और इसे सच करने के लिए जो भी करना पड़े, उसके लिए मैं तैयार थी।
मैंने कई महीनों पहले से ही देश के लिए गोल्ड लाने की ज़िद के साथ तैयारी कर दी थी। यह गोल्ड मैडल सिर्फ मेरा नहीं, बल्कि हर उस महिला का है, जिसे कभी बताया गया था कि वह कुछ नहीं कर सकती, लेकिन फिर भी उसने कर दिखाया। मैं चाहती हूँ कि यह मेडल भारत की हर एक बेटी के सपनों में सुनहरा रंग भरे और उन्हें सबसे आगे रहने की प्रेरणा दे।
वंदना ठाकुर की यह उपलब्धि इसलिए भी विशेष है, क्योंकि वे भारत की पहली महिला बॉडीबिल्डर बन गई हैं, जिन्होंने महिला बॉडी बिल्डिंग कैटेगरी में भारत के लिए गोल्ड जीतकर दुनिया भर में देश का नाम रोशन किया है। वंदना इससे पहले भारत के लिए सिल्वर मेडल भी जीत चुकी है। वंदना इंदौर शहर की स्वच्छता की ब्रांड एम्बेसेडर भी है।
साभार अमर उजाला

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper