अवैध मादक पदार्थ (गांजे) की तस्करी करने वाली, महिला तस्कर पुलिस थाना एरोड्रम की गिरफ्त में

  • Share on :

आरोपिया के कब्जे से अवैध गांजा व चिलम और पन्नियां जप्त


इंदौर शहर में अपराधों पर नियंत्रण हेतु अवैध मादक पदार्थों की तस्करी एवं इनकी गतिविधियों में संलिप्त बदमाशों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं। उक्त निर्देशों के तारतम्य में  पुलिस उपायुक्त जोन-01 श्री विनोद कुमार मीना  द्वारा अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त श्री आलोक शर्मा  को मादक द्रव्य पदार्थ बेचने एवं परिवहन करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए गए जिनके द्वारा नए कानून के तहत ऑडियो वीडियो साक्ष्य संकलन की कार्यवाही हेतु प्रशिक्षण आयोजित कराया गया एवं सहायक पुलिस आयुक्त मल्हारगंज श्री विवेक चौहान एवं थाना प्रभारी एरोड्रम श्री राजेश साहू को इस संबंध में कठोर कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।

 जिसके पालन  में थाने के आउटर क्षेत्र में वाहन चैकिंग के  दौरान दिनांक 22.08.2024 की रात्रि बिजासन तिराहे के पास बेरिकेट लगाकर पुलिस द्वारा शहर में आने एवं जाने वाले वाहनो व संदिग्घो की चैकिंग का अभियान  चलाया गया।
पुलिस टीम द्वारा संदिग्ग व्यक्तियों की चैकिंग की जा रही थी चैकिंग के दौरान एक महिला जिंस टाप में पीठ पर पिठ्ठू बैग टांगे पुलिस को देखकर थोडी दूरी पर रूकी तथा वापस आगे की ओर बडी जिसे शंका होने पर महिला पुलिस अधिकारी की मदद से रोका जाकर पूछताछ कर उसके बैंग की तलाशी लेते बैग में मादक पदार्थ अवैध गांजा, 7 नग चिलम, 5 नग पार्दर्शी प्लास्टीक की पन्नी रखी मिली महिला से नाम पता पूछते अपना नाम आरती सोनी उम्र 28 वर्ष निवासी  कालानी नगर इंदौर की होना बताया।

आरोपिया के कब्जे से 941 ग्राम अवैध गांजा किमती 25,000/- रूपये का जप्त कर आरोपिया के विरूध्द थाना एरोड्रम इंदौर पर अपराध  धारा 8/20 एन.डी.पी.एस. एक्ट का  पंजीबध्द कर अनुसंधान में  गया, जिसके आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं।

 उक्त कार्यवाही में निरीक्षक राजेश साहू थाना प्रभारी थाना एरोड्रम इंदौर, उनि. रूपाली श्रीवास्तव, उनि. ए आर खान, उनि. श्यामलाल तंवर, सउनि. रविराज सिंह बैस, प्रआर. अरविन्द सिंह तोमर, प्रआर. पवन पाण्डेय, प्रआर. कमलेश चावडा, प्रआर. विलियम सिंह, आर. विशाल दभाडे, आर. संजय दांगी की सराहनीय भूमिका रही ।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper