फेनेस्टा ने नीमच में पहले शोरूम के साथ मध्य प्रदेश में अपनी मौजूदगी को बनाया सशक्त, यह राज्य में कंपनी का 12वां शोरूम है
नीमच। प्रीमियम दरवाज़ों और खिड़कियों के लिए भारत के सबसे भरोसेमंद ब्राण्ड फेनेस्टा ने नीमच में नए शेरूम के लॉन्च के साथ मध्य प्रदेश में अपने रीटेल फुटप्रिन्ट का विस्तार किया है। अन्नपूर्णा एजेन्सीज़ द्वारा संचालित यह शोरूम शॉप नंबर 5, टैगोर मार्ग, नीमच- 458441 पर स्थित है जो देश भर में विश्वस्तरीय फेनेस्ट्रेशन समाधान उपलब्ध कराने की फेनेस्टा की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
नया शोरूम इस तरह से डिज़ाइन किया गया है कि यह उपभोक्ताओं को फेनेस्टा के संपूर्ण पोर्टफोलियो का व्यापक एवं प्रत्यक्ष अनुभव प्रदान करेगा, जिसमें आधुनिक डिज़ाइनां में तैयार किए गए यूपीवीसी, एलुमिनियम विंडोज़ एवं डोर्स, सोलिड पैनल डोर और फॉसेड्स एवं प्रीमियम हार्डवेयर शामिल हैं। कार्यक्षमता, लुक एवं स्थायित्व पर ध्यान केन्द्रित करते हुए यह शेरूम घर के मालिकों, आर्कीटेक्ट्स एवं बिल्डरों को स्मार्ट और स्टाइलिश समाधान उपलब्ध कराएगा।
लॉन्च के अवसर पर फेनेस्टा के बिजनेस हैड श्री साकेत जैन ने कहा, ‘‘नीमच में नए शोरूम का लॉन्च करते हुए हमें बेहद खुशी का अनुभव हो रहा है, यह एक उभरता मार्केट है जहां उपभोक्ताओं की ज़रूरतें तेज़ी से बढ़ रही हैं। अन्नपूर्णा एजेंसीज़ के साथ यह साझेदारी क्षेत्र के उपभोक्ताओं को विश्वस्तरीय प्रोडक्ट्स एवं पर्सनलाइज़्ड सर्विसेज़ उपलब्ध कराने के हमारे समर्पण को दर्शाती है। इस शोरूम में उपभोक्ता हमारे प्रोडक्ट्स को प्रत्यक्ष रूप से देख सकेंगे और अपने लिविंग स्पेसेज़ के लिए सोच-समझ कर अपनी पसंद के प्रोडक्ट खरीदने का फैसला ले सकेंगे।’
नीमच शोरूम से मध्य प्रदेश में फेनेस्टा के प्रोडक्ट्स अधिक सुलभ हो जाएंगे और क्षेत्र के उपभोक्ता अब अपने ही शहर में फेनेस्टा के हॉलमार्क इनोवेशन, भव्य डिज़ाइनों और आधुनिक परफोर्मेन्स वाले खिड़कियों एवं दरवाज़ों की खरीददारी कर सकेंगे।
देश भर में 350 से अधिक शोरूमों के नेटवर्क तथा नेपाल, भूटान एवं मालदीव्स जैसे देशों में मौजूदगी के साथ फेनेस्टा ने अपने आधुनिक एवं उपभोक्ता-उन्मुख दृष्टिकोण के द्वारा फेनेस्ट्रेशन उद्योग को पूरी तरह से बदल डाला है। भरतपुर का शोरूम इस यात्रा में एक और उपलब्धि है, जो विश्वस्तरीय प्रोडक्ट्स को हर भारतीय परिवार के और करीब लाने के फेनेस्टा के मिशन की पुष्टि करती है।
फेनेस्टा बिल्डिंग सिस्टम के बारे में:
फेनेस्टा भारत का सबसे बड़ा दरवाज़ों एवं खिड़कियों का ब्राण्ड है तथा रु 12,741 करोड़ के प्रतिष्ठित सदन डीसीएम श्रीराम लिमिटेड का एक भाग है। 5,00,000 से अधिक घरों में इसके इन्स्टॉलेशन्स 5 मिलियन के आंकड़े को पार कर चुके हैं। भारत की चरम परिस्थितियों के बारे में पूरी जानकारी रखते हुए फेनेस्टा ने ऐसे यूपीवीसी दरवाज़े और खिड़कियां डिज़ाइन किए हैं जो भारतीय मौसम की चरम परिस्थितियों के लिए अनुकूल हैं। यूपीवीसी के बाद फेनेस्टा ने अल्ट्रा लक्ज़री एलुमिनियम के दरवाज़ों और खिड़कियों , सोलिड पैनल डोर्स, फॉसेड्स एवं हाल ही में हार्डवेयर के साथ नई उपलब्धियां हासिल की हैं। फेनेस्टा का मुख्यालय गुड़गांव में हैं और तकरीबन 350 डीलर शोरूमों एवं नौ सिग्नेचर स्टुडियोज़ के साथ यह 900 शहरों को अपनी सेवाएं प्रदान कर रहा है। फेनेस्टा ने अंतर्राष्ट्रीय बाज़ारों में पहुंच बढ़ाते हुए मालदीव्स, नेपाल और भूटान के बाज़ारों में भी प्रवेश किया है। फेनेस्टा उपभोक्ताओं को कस्टमाइज़्ड आधुनिक समाधानों की संपूर्ण रेंज उपलब्ध कराता है जिसमें सर्वे, डिज़ाइन, निर्माण, डिलीवरी, इन्सटॉलेशन एवं सर्विस तक सभी पहलु शामिल हैं। पूरी प्रक्रिया को हर परियोजना के अनुसार अंजाम दिया जाता है। अपनी श्रेणी में अग्रणी होने के नाते फेनेस्टा व्यक्तिगत घरों से लेकर बड़े डेवलपर्स तक को अपनी सेवाएं प्रदान करता है।