फ़िल्म निर्देशक सुरेश वर्मा बंजारिया को संस्था आदित्य के द्वारा सम्मानित किया
इंदौर। संस्था आदित्य के तत्वावधान में पत्रकार व प्रतिभा सम्मान समारोह एवं एक शाम राष्ट्र के नाम" कार्यक्रम में
फ़िल्म निर्देशक सुरेश वर्मा बंजारिया को फ़िल्म निर्देशन में उत्कृष्ट करीय के लिए सम्मानित क्या गया सुरेश वर्मा बंजारिया ने पिक्चर फिल्म, वेब सीरीज, टेली फिल्म शॉर्ट मूवी एवं म्यूजिक एल्बम का निर्देशन किया है इंदौर के उभरते कई कलाकारों को इन फिल्मों में मौका दीया है कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार ओमप्रकाश फरक्या जी, मुख्य अतिथि रणजीत हनुमान मंदिर के प्रमुख पुजारी दीपेश व्यास जी, पूर्व राज्यमंत्री योगेंद्र महंत जी, पत्रकार व समाजसेवी महावीर जैन, प्रो. श्यामसुंदर पलोड़, पत्रकार विनोद निगम, अमर गोमे, दीपक मल्होत्रा थे। स्वागत रूपेश वर्मा, संदीप सूर्यवंशी,प्रवीण मौर्य, पवन लासुरकर, उमेश पाण्डे भरत राठौर, सुरेश जैनों आदि ने किया। कार्यक्रम का आभार संयोजक सचिन नीमा ने माना।