ग्राम बावड़ी बड़ी में वित्तीय साक्षरता शिविर आयोजित
झाबुआ। झाबुआ विकासखंड के ग्राम बावड़ी बड़ी में आयोजित वित्तीय साक्षरता शिविर का निरीक्षण अग्रणी जिला प्रबंधक श्री मुहम्मद अल्ताफ द्वारा किया गया। निरीक्षण के दौरान शिविर में ग्रामीणों को वित्तीय साक्षरता एवं बैंकिंग के महत्व की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।
शिविर में ग्रामीणों को बजट निर्माण, सूक्ष्म बचत का महत्व, ऋण लेने की प्रक्रिया, सिबिल स्कोर का महत्व, सरकारी योजनाओं की जानकारी, शिकायत निवारण प्रणाली, डिजिटल लेन-देन, ऑनलाइन फ्रॉड से बचाव, सामाजिक सुरक्षा बीमा, अटल पेंशन योजना सहित बैंकों द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई।
अग्रणी जिला प्रबंधक अल्ताफ द्वारा ग्रामीणों के साथ बैंकिंग परिचालन के दौरान आने वाली समस्याओं पर भी चर्चा की गई तथा उनके समाधान के संबंध में आवश्यक मार्गदर्शन प्रदान किया गया।
शिविर का उद्देश्य ग्रामीणों को वित्तीय रूप से सशक्त बनाना एवं उन्हें सुरक्षित एवं जागरूक बैंकिंग व्यवहार के प्रति प्रेरित करना रहा।
शिविर में स्वधार संस्था से जिला प्रबंधक झाबुआ, सीएफएल इंचार्ज कन्यामोरी, विमलेश बिलवाल सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

