दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी पर एफआईआर, AI वीडियो पर फंसी AAP

  • Share on :

नई दिल्ली। दिल्ली में विधानसभा चुनाव में बढ़ते घमासान के बीच आम आदमी पार्टी और दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। आम आदमी पार्टी और मुख्यमंत्री आतिशी के खिलाफ दो अलग-अलग मामलों में एफआईआर दर्ज की गई है। इससे पहले भाजपा नेता और नई दिल्ली से उम्मीदवार प्रवेश वर्मा की शिकायत भी पुलिस के पास पहुंच गई है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह की तस्वीरें और वीडियो पोस्ट करने के आरोप में 'आप' के खिलाफ भाजपा ने शिकायत दर्ज कराई गई है। दिल्ली के नॉर्थ एवेन्यू थाने में यह शिकायत दर्ज कराई गई है। आरोप लगाया है कि सोशल मीडिया पर चुनाव अभियान के तहत पोस्ट की गईं तस्वीरें और वीडियो में कथित तौर पर एआई तकनीक का इस्तेमाल किया गया है।
चुनावी कामकाज में सरकारी गाड़ी के इस्तेमाल के आरोप में मुख्यमंत्री आतिशी के खिलाफ रिटर्निंग अफसर ने शिकायत दर्ज कराई है। दिल्ली पुलिस ने बीएनएस की धारा 223 (a) के तहत एफआईआर दर्ज की है। आरोप है कि आचार संहिता लागू होने के बाद सरकारी गाड़ी का इस्तेमाल किया गया। बताया जा रहा है कि 7 जनवरी को पीडब्ल्यूडी विभाग की गाड़ी से कालकाजी स्थित चुनाव कार्यालय में प्रचार सामग्री पहुंचाई गई। गौरतलब है कि आचार संहिता लागू होने के बाद मंत्री या मुख्यमंत्री चुनावी कामकाज के लिए सरकारी वाहन का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं।
साभार लाइव हिन्दुस्तान

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper