खरगोन में रहवासी क्षेत्र की तीन मंजिला बिल्डिंग में लगी आग, मुश्किल से पाया गया काबू

  • Share on :

खरगोन। मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में मंगलवार देर शाम रहवासी इलाके की एक बिल्डिंग में भीषण आग लग गई। हादसा, शहर के पॉश एरिया में गिनी जाने वाली विश्वशखा कॉलोनी के एक मकान की तीसरी मंजिल में हुआ। अचानक हुई इस घटना के बाद क्षेत्र में अफरा तफरी का माहौल बन गया, हालांकि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया। 
जानकारी के अनुसार खरगोन नगर की विश्वशखा कॉलोनी में मंगलवार देर शाम अचानक एक तीन मंजिला मकान में आग लग गई। सूचना मिलते ही आसपास के क्षेत्रवासी भी अपने घरों से बाहर आ गए। जिस बिल्डिंग में आग लगी है वह नगर के इंजीनियर सुनील निगम  की रहवासी बिल्डिंग है। 
आग की लपटें उठते देख क्षेत्र वासियों ने बिल्डिंग में रखी गैस की टंकियों को बाहर निकाल कर फेंका, जिससे बड़ी घटना होने से रोका जा सका। सुनील निगम के मुताबिक उनकी पत्नी शाम को दीपक लगाने के बाद कॉलोनी के मंदिर गई थीं। लौटकर वापस आईं तो उनका घर आग की चपेट में आ चुका था। सूचना पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम में समय रहते आग पर काबू पाया जिससे बड़ा हादसा टल गया। 
साभार अमर उजाला

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper