अमेरिका में उड़ान भरने के 30 सेकंड बाद ही लगी आग, मौतों की आशंका
अमेरिका में एक और विमान दुर्घटना की खबर है। पेंसिलवेनिया के फिलाडेल्फिया में एक छोटा विमान उड़ान भरने के 30 सेकंड बाद ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया। उससे आग की लपटें निकलने लगीं। विमान में करीब 2 लोग सवार थे जिनके मारे जाने की आशंका है। राज्य के गवर्नर जोश शापिरो ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि घटना के बाद राहत और बचाव का काम जारी है। यह हादसा पूर्वोत्तर फिलाडेल्फिया हवाई अड्डे से 4.8 किलोमीटर की दूरी पर हुआ। दुर्घटनास्थल से जो तस्वीरें सामने आई हैं उसने दिख रहा है कि कुछ घरों में भी आग लगी हुई है। दमकल विभाग की ओर से आग पर काबू पाने की कोशिशें जारी हैं।
हाल ही में अमेरिका में लगभग 25 वर्ष में हुई सबसे घातक विमान दुर्घटना के बाद आज यह खबर आई है। घटना बुधवार रात को उस समय हुई जब अमेरिकन एयरलाइंस की उड़ान 5342, हवाई अड्डे के पास पहुंचते ही सेना के हेलीकॉप्टर से टकरा गई। रोनाल्ड रीगन नेशनल एयरपोर्ट पर सेना के हेलीकॉप्टर और यात्री विमान के बीच हुई टक्कर में 67 लोगों की मौत हो गई। अब तक 40 से अधिक शव बरामद किये जा चुके हैं। विमान दुर्घटना की जांच में कई महीने लग सकते हैं। संघीय जांचकर्ताओं ने कहा कि वे इसके कारणों के बारे में अटकलें नहीं लगाएंगे।
साभार लाइव हिन्दुस्तान