रतलाम के धान मंडी क्षेत्र में लगी आग, फायर फाइटल ने आग पर पाया काबू

  • Share on :

रतलाम। रतलाम के धान मंडी क्षेत्र स्थित एक भोजनालय के ऊपरी हिस्से में बनी गैलरी में रखे सामान में अचानक आग लग गई। आग की लपटें देख क्षेत्र में सनसनी फैल गई और मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पुलिस और फायर फाइटर मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया गया।
रतलाम के धान मंडी क्षेत्र स्थित श्रीराम कृपा दाल बाटी की दुकान के ऊपरी हिस्से में बनी गैलरी में रखे सामान में मंगलवार शाम करीब सात बजे अचानक आग लग गई। आग की लपटें देख मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। आग लगने की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम पर दी गई, जिसके बाद पुलिस और दमकल वाहन सहित टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया।
बताया जा रहा है कि भोजनालय पर रंग-रोगन का कार्य चल रहा है। शाम को काम समाप्त होने के बाद कलर करने वाले कलर के सामान सहित थिनर गैलरी में रखकर चले गए। साथ ही यहां पर कुछ बिस्तर भी रखे हुए थे। इन्ही में आग लगी है, आग की सूचना मिलते ही नगर निगम ने घनी आबादी क्षेत्र होने की वजह से मौके पर एक साथ दो दमकल वाहन भेजे, जिससे तुरंत ही आग पर काबू पा लिया गया। आग कैसे लगी अभी कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है।
साभार अमर उजाला 

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper