सांघी मोटर्स के वर्कशॉप में लगी आग, कई गाड़ियां जली

  • Share on :

इंदौर। इंदौर के कार शोरुम सांघी मोटर्स के वर्कशाॅप में मंगलवार देर रात आग लग गई। आग की चपेट में सर्विसिंग के लिए आई दस से ज्यादा गाडि़यां जल गई। सुबह वर्कशाॅप पर कारों के मालिक पहुंचे।
वर्कशाॅप पलासिया की संकरी गली में है और रात को वहां दूसर वाहन पार्क थे, इसलिए दमकलों को जाने में भी समय लग गया। इस कारण समय पर आग को नहीं बुझाया जा सका। आग लगने की वजह फिलहाल पता नहीं चली है।आग बुझान में पांच से ज्यादा टैंकर पानी लगा।
आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड कंट्रोल रुम में रात एक बजे मिली। इसके बाद चार दमकलें मौके की तरफ रवाना हुई। नगर निगम कंट्रोल रुम से पानी के टैैंकर भी पहुंचे।आग वर्कशाॅप के पिछले हिस्से में लगी थी। वहां पर आईल व पेट्रोल होने के कारण आग को बेकाबू होने में देर नहीं लगी।
वर्कशाॅप पर रात को गार्ड भी तैनात थे, लेकिन वे आग नहीं बुझा पाए। उन्होंने तत्काल फायर ब्रिगेड को सूचना दी। फायर ब्रिगेड के पहुंचने तक आग विकराल रुप ले चुकी थी और उसकी चपेट में दस से ज्यादा कारें व अन्य वाहन आ गए।
पांच कारें तो जलकर पूरी तरह खाक हो गई। आग के कारण एक करोड़ से ज्यादा का नुकसान हुआ है। वर्कशाॅप मेें रखे उपकरण, कम्प्यूटर भी जल गए। वर्कशाॅप के खुले हिस्से में भी कुछ वाहन खड़े थे, जो आग की चपेट मेें आने से बच गए। आग बुझाने का काम सुबह आठ बजे तक जारी रहा। आग लगने की एक घटना स्टाॅर चौराहे के पास भी घटी। यहां एक चाय की दुकान में आग लग गई। जिसे मौके पर पहुंची दमकलों ने बुझा दिया।
साभार अमर उजाला

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper