क्लाथ मार्केट की दुकानों में लगी आग, छह से ज्यादा दुकानें खाक
इंदौर। इंदौर के क्लाथ मार्केट क्षेत्र में गुरुवार सुबह आग लग गई। दमकले मौके पर पहुंचती, उससे पहले एक दुकान में लगी आग ने आसपास की पांच अन्य दुकानों को भी चपेट में ले लिया। आग के कारण दुकानों में रखा करोड़ों रुपये का सामान जलकर खाक हो गया। फायरब्रिगेड को ज्यादा धुआं होने के कारण भी परेशानी आई,क्योकि दुकानों में कपड़ा रखा होने के आग पर काबू पाने में भी काफी समय दमकलों को लगा।
आग लगने की घटना सुबह छह बजे हुई। लोगों ने जब एक दुकान से धुआं उठता देखा तो फायर ब्रिगेड को सूचना दी। दुकानदार भी मौके पर आ गए और अपने स्तर पर पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास करते रहे। उससे पहले बिजली विभाग ने बिजली गुल कर दी।
फायर ब्रिगेड की दमकलों को भी संकरी गलियां होने के कारण मौके पर पहुंचने में ज्यादा समय लगा, हालांकि सुबह का समय था, इस कारण गलियों में वाहन नहीं खड़े थे। अन्यथा और देर लग सकती थी। आग पर दो घंटे की मशक्कत के बाद काबू पाया जा सका। दुकानदार भी दुकानों में से बिना जला समान निकालते नजर आए। आग लगने की वजह शार्ट सर्किट बताई जा रही है।
साभार अमर उजाला