कनाडा में पंजाबी सिंगर चन्नी नट्टन के घर फायरिंग, लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली जिम्मेदारी
नई दिल्ली. कनाडा में एक बार फिर से फायरिंग की घटना हुई है. इस बार भी लॉरेंस बिश्नोई गैंग की करतूत सामने आई है. लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सदस्य गोल्डी ढिल्लों इस फायरिंग की जिम्मेदारी लिया है. गोल्डी ढिल्लों का कहना है कि यह गोलीबारी पंजाबी गायक चन्नी नट्टन के घर पर हुई. फायरिंग का कारण सरदार खेहरा है.
उसने चेतावनी देते हुए कहा, "जो भी सिंगर आगे चलकर सरदार खेहरा के साथ कोई काम या संबंध रखेगा, वह अपने नुकसान के लिए खुद जिम्मेदार होगा. हम सरदार खेहरा को आगे भी जानी-मानी क्षति (नुकसान) पहुंचाएंगे."
लॉरेंस बिश्नोई गैंग का कहना है कि पंजाबी गायक चन्नी नट्टन से उनकी कोई निजी दुश्मनी नहीं है. फायरिंग का मकसद चन्नी नट्टन को चेतावनी देना था, क्योंकि वह गायक सरदार खेहरा से नजदीकियां बढ़ा रहे थे. गैंग का मकसद सरदार खेहरा को नुकसान पहुंचाना है.
साभार आज तक

