6 साल में पहली बार अमेरिका में शटडाउन, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की पार्टी अस्थायी फंडिंग बिल पास कराने में रही विफल
वॉशिंगटन। पिछले छह सालों में पहली बार अमेरिका में एक बार फिर शटडाउन हो गया है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की पार्टी अमेरिकी संसद के ऊपरी सदन सीनेट में अस्थायी फंडिंग बिल पास कराने में विफल रही है। उसे 60 वोटों की दरकार थी लेकिन सरकार महज 55 वोट ही जुटा सकी। इस वजह से यह प्रस्ताव गिर गया। स्पेडिंग बिल पास कराने में विफल होने के बाद ट्रंप सरकार को 7 हफ्तों की मोहलत देने के लिए अस्थाई फंडिंग बिल लाया गया था। इसके साथ ही फंडिंग की समय सीमा आज रात खत्म हो गई। साफ है कि इस स्थिति की वजह से अब सरकार जरूरी फंडिंग का विस्तार नहीं कर पाएगी, यानी कोई खर्च नहीं कर पाएगी। इसका सीधा मतलब है कि संघीय सरकार के सभी कामकाज रुक जाएंगे।
इससे पहले सत्ताधारी रिपब्लिकन पार्टी ने अल्पकालिक उपाय के तौर पर ट्रंप सरकार को 21 नवंबर तक फंड उपलब्ध कराने के लिए सीनेट में अस्थाई फंडिंग बिल पेश किया था लेकिन देर रात तक सीनेट में हुई बहस के बाद वह प्रस्ताव गिर गया। इस दौरान सीनेट में सत्ताधारी रिपब्लिकन पार्टी और विपक्षी डेमोक्रेट्स के बीच गरमागरम बहस हुई। आखिरकार 100 सदस्यों वाले सदन में प्रस्ताव के पक्ष में 60 वोट नहीं पड़ सके और यह प्रस्ताव 55-45 के अंतर से गिर गया।
साभार लाइव हिन्दुस्तान

