मुजफ्फरपुर में शॉट सर्किट से लगी आग में पांच जिंदा जले, पांच झुलसे
बिहार के मुजफ्फरपुर में शॉट सर्किट से लगी आग में एक ही परिवार के पांच लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई वहीं पांच अन्य झुलस गए। जख्मी एसकेएमसीएच में जिंदगी की जंग लड़ रहे हैं। मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। घटना जिले के मोतीपुर वार्ड 13 की बीती रात की है।
जानकारी के मुताबिक स्थानीय गेना साह के घर में आग लगी थी जिसमें पूरा परिवार जल गया। जो घायल हैं उन्हें एसकेएमसीएच में रात में भर्ती कराया गया। मामले की पुष्टि डीएसपी वेस्ट सुचित्रा कुमारी ने की है। जानकारी के मुताबिक मरने वालों में दो बच्चे, उनके माता पिता और एक अन्य शामिल हैं। पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर कैंप कर रही है। बताया गया है कि रात में सभी घर में सोए थे। आग लगी तो किसी को पता नहीं चला। आग बढ़ती चली गई जिसमें सभी लोग घिर गए।
जानकारी के मुताबिक मोतीपुर नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड 13 में गेना साह के घर में बिजली के शॉट सर्किट से आग लगी। आग इतनी तेजी से फैली कि परिवार के लोगों को बाहर निकलने का मौका नहीं मिला। स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के मुताबिक घटना देर रात तब हुई जब परिवार के सभी सदस्य सो रहे थे। उन्हें आग लगने का पता ही नहीं चला। धुआं और लपटें उठते देखकर पड़ोसियों ने शोर मचाया। परिवार को जगाने की कोशिश की गई लेकिन तबतक देर हो चुकी थी। अंदर फंसे सदस्य बाहर नहीं निकल सके।
सूचना मिलते ही मोतीपुर पुलिस और फायर ब्रगेड की टीम मौके पर पहुंची। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया और जले हुए लोगों को अस्पताल भेजा गया। पांच लोग तबतक जलकर मर चुके थे। झुलसे हुए पांच लोगों को एसकेएमसीएच भेजा गया जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। डीएम सुब्रत कुमार सेन ने घायलों का समुचित इलाज करने का निर्देश दिया है।
साभार लाइव हिन्दुस्तान

