महाराष्ट्र के बुलढाणा में बस और एसयूवी की टक्कर में पांच लोगों की मौत
बुलढाणा (महाराष्ट्र)। महाराष्ट्र के बुलढाणा में बुधवार सुबह भीषण सड़क हादसा हुआ। इस दौरान बस और एसयूवी की टक्कर में पांच लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि बुधवार सुबह पूर्वी महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में एक बस और एसयूवी की टक्कर में पांच लोगों की मौत हो गई। पुलिस अधिकारी ने बताया कि खामगांव-शेगांव राजमार्ग पर महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम (एमएसआरटीसी) की एक बस एक बोलेरो से टकरा गई। इसके तुरंत बाद एक निजी बस ने दोनों वाहनों को टक्कर मार दी। निजी बस के आगे के केबिन को भारी नुकसान हुआ है। क्षतिग्रस्त हिस्से से चालक को निकालने के प्रयास जारी हैं।
मुर्शिदाबाद में ट्रक ने दोपहिया वाहन को टक्कर मारी, चार की मौत
इससे पहले पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में एक डंपर ट्रक ने दोपहिया वाहन को टक्कर मार दी थी। हादसे में एक दो वर्षीय बच्चे सहित एक परिवार के चार लोगों की मौत हो गई थी।
साभार अमर उजाला