पांच साधु-संतों का महामंडलेश्वर पद पर पट्टाभिषेक, रथयात्रा और भंडारे का भव्य आयोजन

  • Share on :

ब्यूरो चीफ अनिल चौधरी
इंदौर। नंदलालपुरा में कल पांच साधु-संतों का महामंडलेश्वर पद पर पट्टाभिषेक हुआ। यह आयोजन पायल कुमार और सीमा गुरुजी के सौजन्य से हुआ। पट्टाभिषेक के बाद भव्य रथयात्रा निकाली गई, जो नंदलालपुरा से प्रारंभहोकर छतरी, सराफा बाजार सहित विभिन्न मार्गों से होते हुए पुनः नंदलालपुरा पहुंची। रथयात्रा के समापन पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें संत समाज ने सहभागिता की। धार्मिक मान्यता अनुसार यह यात्रा अच्छी बारिश की कामना को लेकर निकाली गई।
इसी दौरान ट्रांसजेंडर समाज की ओर से भी मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से मांग रखी गई कि जिस प्रकार केंद्र सरकार ने ट्रांसजेंडर एक्ट पारित किया है और अन्य राज्यों में ट्रांसजेंडर वेलफेयर बोर्ड गठित किए गए हैं, उसी प्रकार मध्यप्रदेश में भी वेलफेयर बोर्ड बने। साथ ही किनर अखाड़े को भूमि उपलब्ध कराने तथा 'मन बहू चला' मंदिर निर्माण के लिए जमीन देने की मांग भी की गई।किन्नर अखाड़ा संत आचार्य महामंडलेश्वर लक्ष्मीनारायण त्रिपाठी के स्वागत में नंदलालपुरा से भव्य रथयात्रा निकाली गई। इसमें बैंडबाजे, घोड़े और सजी-धजी बग्घी में सवार गुरु का जगह-जगह स्वागत किया गया। जुलूस में किन्नर साधक भजनों पर नृत्य करते नजर आए और कलश यात्रा भी निकाली गई। इस अवसर पर पांच लोगों को महामंडलेश्वर और कई किन्नरों को महंत की उपाधि दी गई, जिनका दुग्धाभिषेक कर दीक्षा दिलाई गई। यात्रा के बाद पायल कुंवर गुरु और सीमा गुरु के सान्निध्य में संत भोज, भंडारा और महाप्रसादी का आयोजन हुआ।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper