दिल्ली में अब तक पांच आतंकी गिरफ्तार, केमिकल हथियार का जखीरा बरामद
नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने दिल्ली, रांची और मध्य प्रदेश सहित आईएसआईएस के अब तक पांच संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार कर एक बड़े मॉड्यूल का खुलासा किया है। इसमें से दो संदिग्ध आतंकी दिल्ली से दबोचे गए हैं, जबकि दो झारखंड से और एक मध्य प्रदेश पकड़ा गया है। हालांकि कई लोगों को पुलिस ने अभी हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है। ऐसे में यह संभावना जताई जा रही है कि इन संदिग्धों के खिलाफ पुलिस को कोई सबूत मिलता है तो गिरफ्तारी की संख्या में और भी इजाफा हो सकता है।
कल दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल, झारखंड एटीएस और रांची पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई में रांची के इस्लामनगर इलाके से दो संदिग्ध आतंकियों, अशहर दानिश और आफताब, को गिरफ्तार किया था। अशहर दानिश, जो बोकारो जिले का रहने वाला है, को रांची के तबारक लॉज से हथियार और विस्फोटक सामग्री के साथ पकड़ा गया। वहीं, आफताब को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया, जो मुंबई का निवासी है। दोनों पर आईएसआईएस के स्लीपर सेल से जुड़े होने और रासायनिक हथियार बनाने की क्षमता रखने का आरोप है।
छापेमारी के दौरान अशहर दानिश के पास से हाइड्रोक्लोरिक एसिड, नाइट्रिक एसिड, सल्फर पाउडर और अन्य विस्फोटक सामग्री के साथ-साथ एक पिस्तौल, डिजिटल उपकरण और दिल्ली के कुछ इलाकों के नक्शे बरामद हुए। सूफियान और आफताब के ठिकानों से भी हथियार और आईईडी बनाने का सामान जब्त किया गया। जांच एजेंसियों का मानना है कि यह मॉड्यूल त्योहारी सीजन के दौरान दिल्ली-एनसीआर में बड़े पैमाने पर तबाही मचाने की फिराक में था।
इस ऑपरेशन के तहत दिल्ली, झारखंड, मुंबई, और अन्य राज्यों में 12 से ज्यादा ठिकानों पर छापेमारी की गई। सुरक्षा एजेंसियां इनके विदेशी आतंकी संगठनों, खासकर पाकिस्तानी आतंकी मॉड्यूल और आईएसआई से संबंधों की जांच कर रही हैं। अशहर दानिश को इस नेटवर्क का मास्टरमाइंड माना जा रहा है और उससे पूछताछ में कई अहम सुराग मिलने की उम्मीद है।
साभार लाइव हिन्दुस्तान