मुजफ्फरपुर में बागमती नदी में नहाने गए पांच युवक डूबे, दो की मौत
मुजफ्फरपुर। मुजफ्फरपुर जिले में बागमती नदी में नहाने के दौरान बड़ा हादसा हो गया। उफनती हुई नदी में नहाने गए पांच युवक डूब गए, जिनमें से दो की मौत हो गई, जबकि दो को स्थानीय लोगों ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया। एक युवक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना शनिवार शाम की बताई जा रही है। पहली घटना गायघाट प्रखंड के बेनीबाद थाना क्षेत्र की है, जहां चार किशोर नहाने के दौरान नदी में डूब गए। बताया जा रहा है कि मृतक और घायल आपस में भाई हैं। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया और मौके पर अफरातफरी की स्थिति बन गई।
स्थानीय लोगों और गोताखोरों की मदद से दो किशोरों को सकुशल बाहर निकाल लिया गया, जबकि दो की पानी में डूबने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, छोटा भाई डूबने लगा तो बड़ा भाई उसे बचाने के लिए नदी में कूद पड़ा, लेकिन वह खुद डूब गया। बाद में दोनों को स्थानीय गोताखोरों की मदद से बाहर निकाला गया और आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गई।
मृतक की पहचान अर्जुन दास के पुत्र नीतीश कुमार (18 वर्ष) के रूप में हुई है। वह एल.एन.एम.यू. दरभंगा में स्नातक प्रथम वर्ष का छात्र था और दरभंगा शहर में रहकर पढ़ाई करता था। वहीं गंभीर रूप से घायल किशोर की पहचान पवन दास के पुत्र केशव कुमार (14 वर्ष) के रूप में हुई है, जिसका इलाज अस्पताल में जारी है।
इसी बीच, गायघाट प्रखंड में ही बेरुआ पंचायत के असिया गांव में एक और हादसा हुआ। सड़क पर बह रहे बाढ़ के पानी में गांव के शंकर महतो के पुत्र आदर्श कुमार (13 वर्ष) की बहने से मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने उसे पानी से निकालकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पूरे मामले पर बेनीबाद थाना के थानाध्यक्ष साकेत कुमार शार्दूल ने बताया कि थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग जगहों पर हादसे हुए हैं। दो किशोरों की मौत हो चुकी है। मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर भेजा गया है। थानाध्यक्ष ने लोगों से अपील की है कि बाढ़ के इस मौसम में कोई भी व्यक्ति या बच्चा नदी या बाढ़ के पानी में न जाए, क्योंकि पानी का बहाव तेज है और किसी भी समय बड़ा हादसा हो सकता है। फिलहाल पूरे क्षेत्र में बाढ़ जैसी स्थिति बनी हुई है।
साभार अमर उजाला

