अमृतसर-चंडीगढ़ एयरपोर्ट से फ्लाइट्स कैंसिल, करतारपुर कॉरिडोर अगले आदेशों तक बंद

  • Share on :

चंडीगढ़। 22 अप्रैल को पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकी हमला हुआ था। इसमें 26 लोगों की मौत हो गई थी। भारत ने कड़े कदम उठाते हुए पाकिस्तान पर कई प्रतिबंध लगा दिए थे। अब छह और सात मई की दरमियानी रात ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया गया। पंजाब में इसके बाद अलर्ट जारी कर दिया गया है।  
सीमांत गांवों में विधायकों के कार्यक्रम रद्द- अमृतसर में सीमांत क्षेत्र के गांवों में विधायकों की ओर से युद्ध नशे के विरुद्ध आदि रखे गए अलग-अलग सरकारी कार्यक्रमों को अगले आदेशों तक रद्द कर दिया गया है।
करतारपुर साहिब कॉरिडोर को अगले आदेश तक बंद- ऑपरेशन सिंदूर के बाद बढ़े हुए सुरक्षा तनाव के बीच एहतियात के तौर पर करतारपुर साहिब कॉरिडोर को अगले आदेश तक बंद कर दिया गया है।
गुरदासपुर में धमाके की आवाज से सहमे लोग, एसएसपी बोले-पैनिक न लें- एसएसपी गुरदासपुर आदित्य के अनुसार रात को लोगों ने विस्फोटक की आवाज को सुना है, परन्तु अभी इस संबंधी कुछ भी जानकारी नहीं है कि क्या हुआ था। उन्होंने आम लोगो से पैनिक ना क्रिएट करने की बात कही।
फिरोजपुर में स्कूल बंद- फिरोजपुर के सभी स्कूलों को अगले आदेशों तक बंद कर दिया गया है। डिप्टी कमिश्नर दीपशिखा शर्मा ने एक बयान जारी कर कहा है कि भारत पाकिस्तान के बीच तनाव के चलते सीमावर्ती जिले में स्कूल बंद रहेंगे।
चंडीगढ़ एयरपोर्ट से सभी फ्लाइट बंद- चंडीगढ़ एयरपोर्ट से सभी 33 फ्लाइट बंद कर दी गई हैं। वहीं अमृतसर एयरपोर्ट को अगले सरकारी आदेश तक बंद कर दिया गया है सभी फ्लाइट कैंसिल कर दी गई है सभी यात्री को मैसेज भेज दिया गया है आप घर से एयरपोर्ट पर मत आएं।
साभार अमर उजाला

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper