खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने लिया समाचार पत्रों की खबरों के प्रकाशन पर संज्ञान
कलेक्टर शिवपुरी ने भोपाल से आये जांच हेतु पत्र पर किया पांच सदस्य का दल गठित
दैनिक रणजीत टाइम्स संवाददाता जगदीश पाल
पिछोर( शिवपुरी) मानननीय मुख्यमंत्री जी के नाम से संचालित मुख्यमंत्री युबा अन्नदूत योजना मे ओबरलोडिंग सहित अन्य अनियमित्ताओ और नियम बिरुद्ध संचालन को लेकर शिवपुरी मेल द्वारा प्रमुखता से प्रकाशन किया गया जिस पर खाद्ध एबं नागरिक आपूर्ती मंत्री ने संज्ञान लेकर कलेक्टर शिवपुरी को किया जांच हेतु पत्र जारी भोपाल से आये पत्र के अनुक्रम मे कलेक्टर शिवपुरी द्वारा पांच सदस्यीय दल गठित कर सम्पूर्ण मामले की जांच हेतु दिनांक 04-09-2025 को एक पत्र जारी किया है जिसमे सात दिवस मे जांच कर सम्पूर्ण मामले मे प्रतिबेदन सौपने का उल्लेख किया गया है अब देखना होगा की जांच दल मे सम्मिलित अधिकारी कर्मचारियों द्वारा कलेक्टर शिवपुरी द्वारा दिये गये जांच हेतु सात दिवस के समय मे निष्पक्ष जांच कर प्रतिबेदन प्रस्तुत कर पाते है या फिर युही मामले को रफादफा कर भ्रस्टाचारियों को हमेशा की तरह संरक्षण दिया जाता है।
अगर नियमानुसार बात की जाए तो जिस समय की शिकायत की गयी है उसी समय से लेकर आज दिनांक तक के समस्त दस्ताबेजो की प्राथमिकता से निष्पक्ष जांच की जाए जिससे की जमीनी हकीकत स्पष्ट हो सके क्युकी पूर्व मे जारी जिला स्तर के अधिकारी द्वारा जारी पत्रों मे स्वयं ही यह स्वीकार कर चुके है की अन्नदूत योजना मे काफी भ्रस्टाचार हो रहा है अब अगर ऐसे मे भोपाल स्तर से आई जांच मे भी कारवाही नही की जाती तो फिर यह कहना गलत नहीं होगा की जांच दल द्वारा दोषियों को अभ्यदान दे दिया गया है खेर जांच दल द्वारा जांच कर क्या प्रतिबेदन कलेक्टर शिवपुरी को सौंपा जाता है यह अभी समय के गर्त मे है लेकिन जैसा की सुनने मे आ रहा है की भोपाल से आए पत्र को कलेक्टर शिवपुरी और जांच अधिकारी गंभीरता से लेकर कारवाही करने का मूड बना चुके है।

