पहली बार सेंसेक्स 77500 व निफ्टी 23600 के पार, शेयर मार्केट का रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन जारी

  • Share on :

नई दिल्ली। शेयर मार्केट का रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन जारी है। आज सेंसेक्स पहली बार 73500 और निफ्टी 23600 के पार खुला है। बीएसई का 30 स्टॉक्स वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स आज यानी बुधवार को 242 अंकों की उछाल के साथ 77543 के ऑल टाइम हाई से दिन के कारोबार की शुरुआत की। जबकि, निफ्टी भी इतिहास रचते हुए 71 अंकों की बढ़त के साथ 23629 के लेवल पर खुला।
मोदी सरकार 3.0 में शेयर मार्केट लगातार रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बना रहा है। सेंसेक्स पहली बार 77000 के पार बंद हुआ और मंगलवार को यह ऑल टाइम हाई 77366 के लेवल को छूकर 77301 पर बंद हुआ। आज ग्लोबल संकेत एक और इतिहास रचने का इशारा कर रहे हैं। क्योंकि, एशियाई बाजारों में तेजी रही, जबकि अमेरिकी शेयर बाजार के बेंचमार्क इंडेक्स नैस्डैक व एसएंडपी 500 रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुए। कल निफ्टी भी पहली बार 32557.90 पर बंद होने में कामयाब रहा।
एशियाई बाजारों में तेजी- बुधवार को जापान के निक्केई 225 में 0.61 प्रतिशत की तेजी आई, जबकि टॉपिक्स 0.56 प्रतिशत चढ़ा। दक्षिण कोरिया के कोस्पी में 1 पर्सेंट से अधिक की उछाल दर्ज की गई और कोसडैक में 0.27% की वृद्धि हुई। हांगकांग हैंग सेंग इंडेक्स फ्यूचर्स में तेजी का संकेत मिला।
गिफ्ट निफ्टी- गिफ्ट निफ्टी 23,660 के स्तर पर कारोबार कर रहा था, जो निफ्टी फ्यूचर्स के पिछले बंद से 90 अंकों से अधिक था। यह भारतीय शेयर बाजार सूचकांकों के लिए अच्छी शुरुआत का संकेत देता है।
मंगलमय वॉल स्ट्रीटृ- यूएस स्टॉक मार्केट मंगलवार को बढ़त के साथ बंद हुआ, जिसमें एसएंडपी 500 और नैस्डैक रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुए। डॉऊ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 56.76 अंक या 0.15 प्रतिशत बढ़कर 38,834.86 पर पहुंच गया, जबकि एसएंडपी 500 13.80 अंक या 0.25 प्रतिशत बढ़कर 5,487.03 पर बंद हुआ। जबकि, नैस्डैक कंपोजिट 5.21 अंक या 0.03% बढ़कर 17,862.23 पर बंद हुआ।
साभार अमर उजाला

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper