विदेश मंत्री जयशंकर अब बुलेटप्रूफ कार में चलेंगे, भारत-पाक तनाव के बीच बढ़ाई गई सुरक्षा

  • Share on :

पाकिस्तान के साथ जारी गतिरोध और पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत में हाई अलर्ट जारी है। इस बीच खबर सामने आ रही है कि विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर की सुरक्षा कड़ी करने की प्रक्रिया दिल्ली पुलिस ने शुरू कर दी है। उन्हें बुलेटप्रूफ कार दी गई है। दिल्ली में उनके आवास के आसपास भी सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। जयशंकर को पहले से ही जेड श्रेणी की सुरक्षा मिली हुई है, जो केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के कमांडो द्वारा प्रदान की जाती है। उनकी सुरक्षा के लिए 33 कमांडो की एक टीम चौबीसों घंटे तैनात रहती है।
सूत्रों के अनुसार, दिल्ली पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा ने रविवार को वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक में वीआईप नेताओं की सुरक्षा को लेकर समीक्षा की थी। बैठक में उन नेताओं को विशेष सुरक्षा देने पर चर्चा हुई जिन्होंने हाल के दिनों में पाकिस्तान के खिलाफ कड़े बयान दिए थे।
बैठक में निर्णय लिया गया कि विदेश सचिव विक्रम मिस्री, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और बीजेपी के करीब 25 प्रमुख नेताओं की सुरक्षा की भी समीक्षा की जाएगी। इनमें केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा, भूपेंद्र यादव, सांसद निशिकांत दुबे, सुधांशु त्रिवेदी और वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी शामिल हैं।
आपको बता दें कि पहलगाम हमले के बाद से विदेश मंत्री एस जयशंकर लगातार प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में होने वाली बैठकों में शामिल होते रहे हैं। उन्होंने आतंकवाद और पाकिस्तान की नीतियों के खिलाफ लगातार बयान भी दिए हैं।
साभार लाइव हिन्दुस्तान

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper