5 क्विंटल 50 किलो प्रतिबंधित धावड़ा गोंद वन विभाग ने जप्त किया लेकिन आरोपी फरार हो गया
हाटपीपल्या से संजय प्रेम जोशी की रिपोर्ट
उदय नगर।वन मंडल अधिकारी देवास के मार्गदर्शन में उप मंडल अधिकारी बागली व वन परिक्षेत्र अधिकारी राजेश चौहान के निर्देशन में गुरुवार को 12 बजे के करीब मुखबिर की सूचना पर उदय नगर एवं मगरादेह के मध्य जंगल में संदीप दवाहन को रोककर उसकी जांच की गई जिसमें अवैध रूप से धावड़ा गोंद 5 क्विंटल 50 किलो वन संपदा धावड़ा गोंद 13 अलग-अलग बोरियों में भरकर अवैध परिवहन किया जा रहा था ।इस दौरान वन विभाग की टीम द्वारा आरोपी रजत पिता सतीश यादव से संबंधित गोंद परिवहन के वैध दस्तावेज मांगे लेकिन तस्कर यादव द्वारा कोई दस्तावेज प्रस्तुत नही किये । इसलिए गोंद के इस परिवहन को अवैध परिवहन की श्रेणी में माना गया वन विभाग टीम द्वारा वन संपदा अधिनियम के तहत प्रकरण बनाने की बात कही तो मौका पाकर वहां की चाबी देते हुए संबंधित आरोपी जंगल में भागगया वन विभाग की टीम द्वारा उक्त परिवहन में उपयोग आने वाले वाहन को वन परिक्षेत्र कार्यालय उदयनगर लाकर खड़ा करवाया साथ में संबंधित आरोपी के विरुद्ध वन अपराध प्रकरण पंजीबद्ध किया गया उक्त कार्यवाही में क्षेत्रीय रेंजर उषा रावत मनोज खेरवाल वनरक्षक धर्मेन्द्र यादव वनरक्षक प्रदीप सिसोदिया एवं सुरक्षा श्रमिक राठौर का सहयोग रहा। इस संबंध में महिला डिप्टी रेंजर अधिकारी उषा रावत ने बताया कि वहां को रोकने समय वन विभाग स्टाफ की संख्या कम होने की वजह से मौका देखकर संबंधित व्यक्ति जंगलों में भाग गया खबर लिखे जाने तक उसकी गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।

