पूर्व सीएम शिवराज सिंह ने लाडली बहनों को दिलाया याद, आज खाते में आएंगे 1250 रुपये
भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज एक बार फिर अपनी लाडली बहनों की बात करते उन्हें 10 तारीख की याद दिलाई। उन्होंने कहा कि आज 10 तारीख है। मध्य प्रदेश की मेरी लाडली बहनों, आज लाडली बहना दिवस है और आज ही आपके खाते में फिर 1250 रुपए आने वाले हैं। पूर्व सीएम फिलहाल भारत विकसित संकल्प यात्रा के प्रचार के लिए तेलंगाना में हैं। उन्होंने यहां बुधवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा के कार्यक्रम से पहले वारंगल स्थित मां भद्रकाली के दर्शन कर देशवासियों के सुख समृद्धि और कल्याण की प्रार्थना की
यहां मीडिया से चर्चा में आगे उन्होंने कहा कि सभी बहनों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं। मेरे लिए सारी बहनें देवी का रूप है और महिला सशक्तिकरण मेरे जीवन का मिशन है। अब लाडली बहने, लखपति बहने बने, इसके अभियान में मैं जुटूंगा। मैं हमारे मुख्यमंत्री मोहन यादव जी को और उनकी पूरी टीम को धन्यवाद और बधाई देता हूं कि यह योजना निरंतर जारी रहेगी और मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार मां, बहन और बेटी के जन कल्याण में जुटी रहेगी।
साभार अमर उजाला