गांधीनगर में संदिग्ध टाइफाइड से मचा हड़कंप; गृह मंत्री ने चौबीसों घंटे ओपीडी चलाने और मुफ्त भोजन के दिए निर्देश
गांधीनगर। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुजरात के गांधीनगर में संदिग्ध टाइफॉयड के मामलों के सामने आने के बाद प्रशासन को युद्ध स्तर पर काम करने के निर्देश दिए हैं।राज्य सरकार की ओर से जारी बयान के अनुसार, शहर के सेक्टर-24, सेक्टर-28 और आदिवाड़ा इलाके में पानी की पाइपलाइन में लीकेज के कारण पानी से फैलने वाली बीमारी टाइफॉयड के करीब 100 संदिग्ध मामले सामने आए हैं। शाह ने पाइपलाइन की तत्काल मरम्मत का आदेश दिया है।
बता दें कि राज्य की राजधानी में अब तक टाइफाइड के 113 संदिग्ध मामले सामने आए हैं। इनमें से 19 मरीजों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है, जबकि 94 मरीजों का इलाज वर्तमान में गांधीनगर सिविल अस्पताल के साथ-साथ सेक्टर 24 और 29 के स्वास्थ्य केंद्रों में चल रहा है, उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
इसमें कहा गया है कि प्रभावित क्षेत्रों में चौबीसों घंटे चलने वाली ओपीडी (आउट पेशेंट विभाग) शुरू कर दी गई हैं। साथ ही सिविल अस्पताल में इलाज करा रहे मरीजों के परिजनों के लिए भोजन की व्यवस्था की गई है। विज्ञप्ति के अनुसार शाह, उपमुख्यमंत्री हर्ष संघवी, जिला कलेक्टर और नगर आयुक्त के साथ लगातार संपर्क में हैं ताकि मौजूदा स्थिति के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकें।
विज्ञप्ति में कहा गया है कि रविवार को शाह ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ टेलीफोन पर चर्चा की और उनसे यह सुनिश्चित करने को कहा कि टाइफाइड से प्रभावित बच्चों और नागरिकों को शीघ्र और सटीक उपचार मिले।
उन्होंने अधिकारियों को गांधीनगर सिविल अस्पताल में प्रभावित मरीजों और उनके परिजनों को भोजन उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिया। इसके अलावा, उन्होंने प्रभावित और आसपास के क्षेत्रों में पाइपलाइन में रिसाव की तत्काल मरम्मत और गहन निरीक्षण का आदेश दिया ताकि बीमारी को और फैलने से रोका जा सके।
साभार अमर उजाला

