दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी ने दिया इस्तीफा... एलजी ने कहा- आपको यमुना मईया का श्राप लगा

  • Share on :

नई दिल्ली. दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी  पर एलजी वीके सक्सेना ने यमुना प्रदूषण को लेकर तंज कसा है. सूत्रों के मुताबिक, एलजी ने कहा कि आपको यमुना मईया का श्राप लगा है. सरकार को यमुना की सफाई के लिए सक्रिय कदम उठाने चाहिए थे. आतिशी से मुलाकात के दौरान एलजी सक्सेना ने वायु प्रदूषण को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का भी जिक्र किया. उन्होने कहा कि कि एलजी सचिवालय ने वायु प्रदूषण को कम करने के लिए रचनात्मक कदम उठाने के लिए कई पत्र लिखे हैं. दिल्ली में आम आदमी पार्टी की हार के बाद मुख्यमंत्री आतिशी ने 142 दिन बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया. पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल के जेल जाने पर आतिशी को सितंबर में मुख्यमंत्री बनाया गया था और चुनाव में मिली हार के बाद रविवार को उन्होंने उपराज्यपाल वीके सक्सेना को अपना इस्तीफा सौंपा.हालांकि, नई सरकार के गठन तक वह कार्यवाहक मुख्यमंत्री के तौर पर काम करती रहेंगी. सबसे बड़ी बात है कि इस चुनाव में आतिशी AAP के उन गिने-चुने बड़े नेताओं में शामिल हैं, जो बीजेपी की आंधी में अपनी सीट बचाने में सफल रहे हैं. 
साभार आज तक

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper