पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन 'ताई' ने किया पोस्टर विमोचन, पत्रकार सम्मान समारोह व "एक शाम राष्ट्र के नाम" कार्यक्रम को दी शुभकामनाएँ
राजेश धाकड़
इंदौर।पूर्व लोकसभा अध्यक्ष एवं इंदौर की सात बार की सांसद सुमित्रा महाजन 'ताई' ने आगामी 5 अगस्त (मंगलवार) को आयोजित होने वाले "पत्रकार सम्मान समारोह" एवं "एक शाम राष्ट्र के नाम" कार्यक्रम के पोस्टर का विधिवत विमोचन किया तथा आयोजन के लिए अपनी शुभकामनाएँ एवं बधाई प्रेषित की।
इस संबंध में जानकारी देते हुए संस्था "आदित्य" के संयोजक सचिन नीमा एवं वरिष्ठ पत्रकार तथा दिगंबर जैन समाज के आधार स्तंभ महावीर जैन ने बताया कि यह भव्य आयोजन कीमती गार्डन में संपन्न होगा।
इस समारोह में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, महापौर पुष्यमित्र भार्गव एवं सनातनी विधायक गोलू शुक्ला के शामिल होने की स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है।
कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रकवि पं. सत्यनारायण ‘सत्तन’ और ‘ताई’ सुमित्रा महाजन का नागरिक अभिनंदन किया जाएगा। साथ ही, वरिष्ठ पत्रकारों, कवियों, समाजसेवियों, खिलाड़ियों और कलाकारों का सम्मान भी इस अवसर पर किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि यह आयोजन स्वतंत्रता के 79वें वर्ष के उपलक्ष्य में देशभक्ति की भावना को समर्पित रहेगा।
कार्यक्रम की सफलता हेतु समिति के सदस्य अमर गोमे, विनोद निगम, भरत राठौर, सुरेश जैन, मनीष शिंदे, रवि खिंची, पुष्पेंद्र मौर्य, उमेश पांडे, रवि भंवर ‘भाऊ’, प्रवीण मौर्य आदि ने समर्पित प्रयास करते हुए आयोजन को सफल बनाने के लिए शुभकामनाएँ दी हैं।