साउथ कोरिया के पूर्व रक्षा मंत्री ने की खुदकुशी की कोशिश
नई दिल्ली. साउथ कोरिया के पूर्व रक्षा मंत्री किम योंग ह्यून ने गिरफ्तारी से पहले खुदकुशी करने की कोशिश की है. उन्होंने कस्टडी के दौरान ऐसा किया. किम को देश में तीन दिसंबर को लगे मार्शल लॉ का मास्टरमाइंड माना जाता है.
देश में मार्शल लॉ लगाने पर मचे घमासान के बाद किम योंग ने पद से इस्तीफा दे दिया था. उन्हें रविवार को राजधानी सियोल में डिटेन किया गया था. रिपोर्ट्स की मानें तो किम को राष्ट्रपति यून का भरोसेमंद और खास माना जाता है. उन्होंने प्रधानमंत्री हान को दरकिनार कर सीधे राष्ट्रपति से संपर्क कर मार्शल लॉ लगाने का सुझाव दिया था. उनके इस सुझाव के बाद कोई कैबिनेट मीटिंग भी नहीं हुई थी, इससे पीएम और उनकी कैबिनेट मार्शल लॉ की जानकारी से महरूम थे.
इस बीच राष्ट्रपति यून सुक योल के दफ्तर पर छापेमारी की खबर है. दक्षिण कोरियाई पुलिस ने छापेमारी की है. उन पर देश छोड़कर जाने पर भी प्रतिबंध लगा हुआ है.
दक्षिण कोरिया में मार्शल लॉ लगाने और फिर फैसले से यूटर्न के बाद राष्ट्रपति को लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ रहा है. राष्ट्रपति यून सुक योल के चीफ ऑफ स्टाफ सहित कैबिनेट के कई शीर्ष सहयोगियों ने इस्तीफा दे दिया. संसद में राष्ट्रपति के खिलाफ महाभियोग लाया जा सकता है. अगर नेशनल असेंबली में दो-तिहाई से ज्यादा सांसद इसके पक्ष में वोट करते हैं तो उनके खिलाफ महाभियोग चलाया जा सकता है. बता दें कि नेशनल असेंबली में राष्ट्रपति की पीपुल पावर पार्टी के 300 में से 108 सांसद हैं.
साभार आज तक