सुरक्षाबलों ने एनकाउंटर में मारे गए 36 लाख के चार इनामी नक्सली
रायपुर। छत्तीसगढ़ में नक्सलियों को बड़ा झटका लगा है. मंगलवार को सुरक्षाबलों के साथ एनकाउंटर में 36 लाख के चार इनामी नक्सली कमांडर ढेर हो गए हैं. यह एनकाउंट मंगलवार सुबह छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र की सीमा पर हुआ.
जानकारी के मुताबिक, C60 कमांडो को नक्सलियों के मूवमेंट की जानकारी मिली थी, जिसके बाद आसपास नाकेबंदी कर दी गई और नक्सलियों को घेर लिया.
दोनों तरफ से फायरिंग हुई और एनकाउंटर में 4 नक्सली मारे गए. मरने वाले नक्सलियों की पहचान वर्गीश, मंगतु, कुरसम राजू और वेंकटेश के रूप में हुई है. घटनास्थल से एक AK47, एक कार्बाइन, दो पिस्टल समेत भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद की गई है.
इससे पहले 4 मार्च को खबर आई थी कि छत्तीसगढ़ पुलिस ने कांकेर में एक नक्सली को ढेर कर दिया है. एक पुलिसकर्मी शहीद हो गया था. पुलिस ने इनपुट के आधार पर इलाके में अभियान शुरू किया था. कांकेर जिले के छोटेबेठिया थाना इलाके में स्थित हिदुर गांव के पास सुरक्षाकर्मियों की संयुक्त टीम ने एक नक्सली को मार गिराया. लेकिन ऑपरेशन पुलिस की बस्तर फाइटर्स के कांस्टेबल रमेश कुरेठी मुठभेड़ में हो गए. वहीं, घटना स्थल से एक एके-47 राइफल बरामद की है. इससे पहले सुरक्षाकर्मियों ने कांकेर जिले में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में तीन नक्सलियों को मार गिराया था.
साभार आज तक